scriptदेश में नंबर-1 बना इंदौर, स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी का दबदबा बरकरार, राष्ट्रपति ने दिए अवॉर्ड | Swachhata Award 2024 Indore became number 1 in india President dropadi murmu give awards | Patrika News
इंदौर

देश में नंबर-1 बना इंदौर, स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी का दबदबा बरकरार, राष्ट्रपति ने दिए अवॉर्ड

Swachhata Award 2024 : स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मध्य प्रदेश का दबदबा बरकरार है। सुपर स्वच्छ लीग में एमपी की आर्थिक नगरी इंदौर ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है।

इंदौरJul 17, 2025 / 01:08 pm

Faiz

Swachhata Award 2024

देश में नंबर-1 बना इंदौर (Photo Source- Patrika Input)

Swachhata Award 2024 : स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मध्य प्रदेश का दबदबा बरकरार है। सुपर स्वच्छ लीग में एमपी की आर्थिक नगरी इंदौर ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने 8वीं बार पहले पायदान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या कैटेगरी में रखा गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर भार्गव ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड लिया। साल 2021 से 2023 के बीच जो शहर टॉप-3 में रहे, उन्हें सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया था।
सबसे सुपर स्वच्छ शहर लीग की श्रेणी में 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन को अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही, 50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में देवास देश में पहला पुरुस्कार मिला है।

जश्न का माहौल

Swachhata Award 2024
50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में देवास को देश में पहला स्थान (Photo Source- Patrika Input)
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर गीता अग्रवाल और आयुक्त रजनीश कसेरा को ये पुरुस्कार देकर शहर को सम्मानित किया है। वहीं, पांचवीं श्रेणी में 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर में बुधनी को अवॉर्ड मिला। इसके अलावा, स्वच्छता सर्वेक्षण में सागर को देशभर में 10वीं तो प्रदेश में 11वीं रैंक मिली है।

राष्ट्रपति कर रही सम्मानित

नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने हाथों से सभी को इन पुरुस्कारों से सम्मानित कर रही हैं।

जानें किस शहर का किस श्रेणी में मिला सम्मान

Swachhata Award 2024
स्वच्छता के क्षेत्र में रैंकिंग पाने वाले शहरों के क्रमबद्ध नाम (Photo Source- Patrika Input)
-सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी: इंदौर, उज्जैन और बुदनी
-राष्ट्रपति पुरस्कार: भोपाल, देवास और शाहगंज
-विशेष श्रेणी (गंगा शहर): जबलपुर
-राज्य स्तरीय पुरस्कार: ग्वालियर

Hindi News / Indore / देश में नंबर-1 बना इंदौर, स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी का दबदबा बरकरार, राष्ट्रपति ने दिए अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो