Tejas Express Indore-Mumbai: मध्यप्रदेश को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। पहली सुपरफास्ट तेजस ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से शुरु होगी। जो कि हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी। आईआरटीसी की ओर से 21 जुलाई से बुकिंग की सुविधा शुरु कर दी गई है। इंदौर से ट्रेन 24 जुलाई को रवाना होगी।
सुपरफास्ट तेजस ट्रेन का किराया तीन कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी एसी 3 है। जिसका किराया 1 हजार 805 रुपए है। दूसरी श्रेणी एसी टू है। जिसका किराया 2 हजार 430 रुपए रखा गया है। तीसरी श्रेणी फर्स्ट एसी है। जिसका किराया 3 हजार 800 रुपए रखा गया है।
किराए के साथ समय भी ज्यादा
इंदौर-मुंबई के बीच शुरु की गई तेजस का किराया और समय दोनों ही इंदौर से मुंबई के लिए चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस के मुकाबले कहीं ज्यादा है। तेजस ट्रेन से इंदौर से मुंबई तक का सफर करने में दूरंतो से 3 घंटे और अवंतिका से 1 घंटे ज्यादा समय लेती है। तेजस एक्सप्रेस 09086 इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7:10 पर मुंबई पहुंचेगी। मुंबई तक का सफर पूरा करने में ट्रेन को 14 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। इधर, हफ्ते में दो दिन चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस 12228 इंदौर से रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंचती है। इस दौरान ट्रेन पूरे 11 घंटे 20 मिनट का समय लेती है। वहीं, अवंतिक एक्सप्रेस 12962 शाम 5:40 पर इंदौर से चलती है। जो कि दूसरे दिन सुबह 6:40 पर मुंबई पहुंचती है। मुंबई तक का सफर ट्रेन मात्र 13 घंटे में पूरा कर लेती है।
तेजस का किराया अधिक
इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया दुरंतो और अवंतिका एक्सप्रेस के अधिक है। दुरंतो में सेकेंड सीटिंग का किराया 460 रुपए, एसी इकोनॉमी का 2070 रुपए, थर्ड एसी का 2205 रुपए, सेकेंड एसी का 2975 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 3670 रुपए है। अवंतिका एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 465 रुपए, एसी इकोनॉमी का किराया 1130 रुपए, थर्ड एसी का किराया 1220 रुपए, सेकेंड एसी का किराया 1715 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 2870 रुपए है।
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है तेजस
तेजस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाता है। यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है। जो कि वातानुकूलित है। साथ ही अन्य सुविधाओं से लैस है। इसमें एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई और बॉयो वैक्यूम टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Hindi News / Indore / देश की पहली ‘प्राइवेट ट्रेन’ 23 से चलेगी, इन ट्रेनों से अधिक समय में पहुंचेगी ‘मुंबई’