मेघालय मर्डर केस में जब दुल्हन सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म कुबूल किया तो केस परत-दर-परत खुलता चला गया। अगर केस पर फिल्म बनती है तो आमिर खान राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के रोल में किसे कास्ट करेंगे ? वो खुद फिल्म में अभिनय करेंगे या सिर्फ उसे प्रोड्यूस ही करेंगे? ये वाकई दिलचस्प सवाल हैं, जो लोगों के मन में चल रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर केस की डिटेल्स पर अपने करीबियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में अगर वो कोई रोल निभाते हैं तो वो पिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण किरदार होगा।
सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते रहे हैं आमिर
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस मेघालय मर्डर केस पर काम कर सकता है। हालांकि, अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर वे केस पर फिल्म बनाते हैं, तो कोई अचंभे की बात नहीं होगी। क्योंकि वो समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ‘दंगल’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों से समाज पर गहरा असर डाला है। आमिर खान ‘महाभारत’ पर भी फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं। वे इस प्रोजेक्ट पर भी भी जी जान से जुटे हैं।