
कार से उतरने पर व्हील चेयर पर आया
कार से उतारने के बाद आसाराम को व्हीलचेयर पर अनुयायी अस्पताल के मीटिंग हॉल में डॉक्टर के पास लेकर गए। यहां नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइन, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने रुटीन चेकअप किया। डॉक्टर के अनुसार कुछ जांच हुई है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ट्रीटमेंट लिखा जाएगा। इसके बाद ईको व हार्ट संबंधित जांच भी हुई।सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि आसाराम की अस्पताल में सभी विभागों के डॉक्टर्स ने रूटीन जांच की है। इनमें किडनी, लिवर, हार्ट की ईको संबंधित जांचें की गईं हैं।