scriptWeekly Horoscope 18 To 24 May: नए सप्ताह में इन 2 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, करेंगे तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें पूरी भविष्यवाणी | Weekly Horoscope 18 To 24 May 2025 Saptahik Rashifal Mesh To Mithun 2 zodiac get money progress in new week | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 18 To 24 May: नए सप्ताह में इन 2 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, करेंगे तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें पूरी भविष्यवाणी

Saptahik Rashifal Mesh To Mithun: ग्रह गोचर के लिहाज से नया सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है। पहले ही दिन राहु और केतु का गोचर होगा। साप्ताहिक राशिफल मेष से मिथुन (Weekly Horoscope) में आइये जानते हैं ग्रहों की नई स्थिति से किन राशियों की किस्मत चमकेगी।

भारतMay 16, 2025 / 12:29 pm

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 18 To 24 May 2025

Weekly Horoscope 18 To 24 May 2025: साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 मई 2025

Weekly Horoscope 18 To 24 May: मई के तीसरे सप्ताह में मेष राशि वृषभ राशि और मिथुन राशि वालों की किस्मत कैसी रहेगी। अगले 7 दिन आपकी आमदनी, करियर, सामाजिक जीवन में पद प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य और फैमिली का हाल क्या रहेगा, इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं जयपुर के मशहूर ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास। इसके लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से मिथुन 18 से 24 मई 2025

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः नय सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। लेकिन गुडलक को अधिक से अधिक हासिल करने के लिए जोश में आकर होश खोने से बचना चाहिए। मेष राशि के लोगों को अपने काम बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चलना अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में बड़ा लाभ होगा। व्यवसाय विस्तार की योजना भी पूरी होती नजर आएगी। भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े कार्य सिद्ध होंगे। छात्रों को उनके परिश्रम का फल प्राप्त होगा।


साप्ताहिक मेष राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Mesh Rashifal Family Life)

18 से 24 मई के सप्ताह के आखिर में मेष राशि वाले घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को लेकर अहम निर्णय ले सकते हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। भाई-बहनों और अन्य परिजनों के साथ रिश्ते सामान्य बने रहेंगे।

मेष राशि वालों की लव लाइफ में आ रही परेशानियां दूर होंगी। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। मेष राशि के जातकों को पिता की ओर से विशेष सहयोग और आशीर्वाद बना रहेगा। इस सप्ताह दुर्गा चालीसा का पाठ आपके जीवन को और सुखमय बनाएगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)


करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 मई 2025 के अनुसार वृषभ राशि के लोगों को इस सप्ताह करियर और कारोबार में आगे बढ़ने के बड़े अवसर हाथ लग सकते हैं। आपको मेहनत और प्रयास का पूरा फल मिलेगा। यदि आप लंबे समय से किसी विषय को लेकर बड़ा निर्णय लेने को सोच रहे थे तो अब समय आ गया है कि अपने कदम आगे बढ़ा दीजिए क्योंकि परिस्थितियां आपके अनुकूल रहने वाली हैं।

सप्ताह की शुरुआत में भले ही आपको कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन आखिर तक चीजें आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल होती नजर आएंगी। जीवन की उठापटक के बीच आपके पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे।

सप्ताह के मध्य में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा। करियर-कारोबार में कोई बड़ी कामयाबी मिल सकती है। धन-संपत्ति का लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी।


साप्ताहिक वृषभ राशिफल फैमिली लाइफ (Vrishabh Rashi Saptahik Rashifal Family Life)

रिश्ते-नाते की दृष्टि से 18 से 24 मई का नया सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस समय परिवार के साथ धार्मिक-मांगलिक कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। संतान पक्ष की तरफ से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Shukra gochar 2025: शुक्र की कृपा से मेष समेत 8 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, जानें शुक्र गोचर से खूब मिलेगा पैसा

साप्ताहिक मिथुन राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मिथुन राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नया सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना चाहिए, वर्ना आर्थिक नुकसान और अपमान झेलना पड़ सकता है।

सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछेक बड़ी जिम्मेदारी सिर पर आ सकती है, जिसे निभाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह के मध्य में धन का लेनदेन करने में विशेष सावधानी बरतें और किसी योजना पर खूब सोच-समझकर निवेश करें।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही से बचते हुए अपना कार्य पूरे मनोयोग से करना चाहिए। मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी।

मिथुन राशिफल फैमिली लाइफ (Mithun Saptahik Rashifal Family Life)

इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ किसी विषय विशेष को लेकर मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी। चीजों को विवाद की बजाय संवाद के जरिए सुलझाना आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और पार्टनर पर अपनी इच्छाओं को लादने की गलती भूलकर न करें।

मिथुन स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से अगले 7 दिन थोड़े मुश्किल रह सकते हैं। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 18 To 24 May: नए सप्ताह में इन 2 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, करेंगे तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें पूरी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो