scriptमहिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार व समाज को लाभ | Women's empowerment benefits the family and society | Patrika News
धर्म-कर्म

महिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार व समाज को लाभ

जीतो बेंगलूरु नॉर्थ लेडीज विंग की ओर से मदर्स डे के अवसर पर राजाजी नगर स्थित जीतो कार्यालय में आयोजित हाट बाजार एवं नाश्ता गली कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ हुआ। अध्यक्ष लक्ष्मी […]

बैंगलोरMay 16, 2025 / 08:05 pm

Bandana Kumari

जीतो बेंगलूरु नॉर्थ लेडीज विंग की ओर से मदर्स डे के अवसर पर राजाजी नगर स्थित जीतो कार्यालय में आयोजित हाट बाजार एवं नाश्ता गली कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ हुआ। अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना ने स्वागत किया। महामंत्री रक्षा छाजेड़ ने मां को समर्पित कविता प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम मां-बेटी एवं सास-बहू के संबंधों की मिठास को दर्शाती नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें बिंदु नाहर, मोना आंचलिया, नेहा भंडारी, सुनीता जैन और प्रियंका जैन ने अभिनय किया।
मुख्य प्रशिक्षक पूनम अंकुर ने एक मां से एक सफल शेफ बनने तक की यात्रा को साझा किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो उसका सीधा लाभ उनके परिवार एवं समाज को मिलेगा।प्रशिक्षिका अनिता कोठारी ने अपने व्यावसायिक सफर के उतार-चढ़ाव साझा करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, सफलता के लिए केवल जज्बा और निरंतरता आवश्यक है। जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष विमल कटारिया एवं महामंत्री विजय सिंघवी ने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। अपेक्स जे प्वाइंट संयोजक अनिता पिरगल ने महिलाओं में वित्तीय साक्षरता और उत्पादकता बढ़ाने के व्यावहारिक तरीकों पर प्रकाश डाला। अपेक्स हाउसहोल्ड मॉडल संयोजक बिंदु रायसोनी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए समाज में अपनी विशेष पहचान बनाने पर जोर दिया। हाट बाजार में महिलाओं के बनाए गए विभिन्न उत्पादों की खरीदारी उत्साह के साथ की गई। वहीं, नाश्ता गली कार्यक्रम के अंतर्गत घर से काम करने वाली महिलाओं को अपने बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों की बिक्री के लिए मंच प्रदान किया गया। जीतो लेडीज विंग जोन संयोजक पिंकी जैन ने भी विचार व्यक्त किए। नवकार दिवस पर आयोजित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान भी किया गया। संयोजिका साधना धोका और सह संयोजिका प्रिया भंडारी का सहयोग रहा।इस मौके पर जीतो लेडीज विंग साउथ चेयरपर्सन बबीता रायसोनी, पूर्व अध्यक्ष एवं मेंटर निशा सामर, सरिता खिंवेसरा, रेशमा पुनमिया, उपाध्यक्ष सुमन सिंघवी, सुमन वेदमूथा, सह मंत्री मीना बडेरा, कार्यसमिति सदस्य संगीता नागोरी, अलका लोढ़ा, संगीता मुथा, प्रेमा रांका, नेहा भंडारी, मोना आंचलिया, बिंदु नाहर, चित्रा मेहता, हेमा सोलंकी, संगीता पारेख, संगीता सियाल आदि मौजूद थीं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / महिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार व समाज को लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो