JN.1 वेरिएंट कितना खतरनाक है? (Symptoms New Variant of Corona)
JN.1 वेरिएंट कोरोना के पिछले रूपों जैसा ही है. हालांकि, यह तेजी से फैलता है लेकिन जरूरी नहीं कि यह ज्यादा गंभीर हो. ज़्यादातर लोगों में इसके लक्षण हल्के ही होते हैं, खासकर उन लोगों में जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है.Symptoms New Variant of Corona : कोरोना के लक्षण क्या हैं?
JN.1 वेरिएंट के लक्षण भी लगभग पहले जैसे ही हैं:बुखार
गले में खराश
नाक बहना
शरीर में दर्द
थकान
कुछ लोगों को दस्त या उल्टी भी हो सकती है. Coronavirus Covid 19 को लेकर अभी तक सामने आए कई लक्षण
कोरोना से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतें?
कोरोना से बचने के लिए कुछ आसान कदम उठाना बहुत जरूरी है:दूरी बनाएं: बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें.
हवादार जगह पर रहें: ऐसी जगहों पर रहने की कोशिश करें जहां हवा आती-जाती रहे.
टीकाकरण: अगर आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें. बूस्टर डोज भी लगवा सकते हैं, खासकर अगर आप बुजुर्ग हैं या आपको कोई दूसरी बीमारी है.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हर व्यक्ति को अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हम सब मिलकर ही इस संक्रमण को दोबारा फैलने से रोक सकते हैं।