scriptEarly Heart Attack Signs: हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये इशारे, समय रहते समझ जाइए, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी | Early sign of heart disease warning symptoms | Patrika News
स्वास्थ्य

Early Heart Attack Signs: हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये इशारे, समय रहते समझ जाइए, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

Early Heart Attack Signs: दिल की बीमारी के शुरुआती लक्षण को नजरअंदाज न करें। समय रहते पहचान और सावधानी से आप गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। जानिए दिल की बीमारी के संकेत, कारण और बचाव के उपाय।

भारतJul 30, 2025 / 12:53 pm

Dimple Yadav

Heart disease symptoms, Early heart attack signs, Chest pressure warning, Shortness of breath heart issue, Fatigue heart problem, Heart health tips

Heart disease symptoms
(photo-freepik)

Early Heart Attack Signs: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में दिल की बीमारी बहुत आम होती जा रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि दिल की बीमारी अचानक नहीं होती, इसके पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं। अगर हम इन्हें पहचान लें और समय पर ध्यान दें, तो बड़े खतरे से बच सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि दिल की बीमारी को पहचानने के शुरुआती लक्षण क्या है, और हम अपने दिल को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?

दिल की परेशानी के शुरुआती लक्षण(Early Symptoms Of Heart Disease)

सीने में दबाव या भारीपन – कभी-कभी सीने में दर्द नहीं होता, लेकिन टाइटनेस या बोझ जैसा महसूस होता है। ये दिल पर दबाव का इशारा हो सकता है।
बांह, जबड़ा, पीठ या गर्दन में दर्द – ये दर्द धीरे-धीरे आता है और अक्सर बाएं हाथ या गर्दन तक फैलता है। इसे गैस या मसल्स का दर्द समझकर नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
अचानक ठंडा पसीना आना – बिना मेहनत के पसीना आना या शरीर में अचानक ठंडापन महसूस होना भी एक चेतावनी संकेत हो सकता है।

सांस फूलना – अगर बिना ज्यादा चलने-फिरने के भी सांस फूलने लगे तो ये भी दिल से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
अचानक थकान महसूस होना – अगर रोज़ाना के छोटे-मोटे काम करने में भी बहुत थकावट महसूस हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें।

उल्टी या जी मिचलाना – कई बार यह भी हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है, खासकर महिलाओं में।
गैस या सीने की जलन – बार-बार एसिडिटी या जलन होना केवल पेट से जुड़ी बात नहीं होती, ये भी दिल की बीमारी की तरफ इशारा कर सकता है।

कैसे रखें दिल को सुरक्षित(How To Keep Your Heart Safe)

समय-समय पर ब्लड प्रेशर, शुगर, और कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं
धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं

रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज जरूर करें

तनाव कम करें – ध्यान, योग या मनपसंद काम करें

खाने में हरी सब्जियां और फल जरूर शामिल करें

इन बातों का रखें ध्यान

अगर इन लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कई बार एक छोटी सी सावधानी हमारी जान बचा सकती है। इसलिए दिल की सुनें, और समय रहते कदम उठाएं।

Hindi News / Health / Early Heart Attack Signs: हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये इशारे, समय रहते समझ जाइए, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो