scriptअवैध माटी खनन पर मूंद रखी आंखें, पर्यावरण व धरोहर का ‘बैठा रहे भट्टा’ | Patrika News
हनुमानगढ़

अवैध माटी खनन पर मूंद रखी आंखें, पर्यावरण व धरोहर का ‘बैठा रहे भट्टा’

जिले में अवैध रूप से माटी खनन का खेल, नहीं लग रहा अंकुश, संरक्षित थेहड़ की फिक्र ना पर्यावरण की चिंता, जिले में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के बावजूद नियंत्रण व मापदंडों की पालना को लेकर बरत रहे सुस्ती

हनुमानगढ़Jul 01, 2025 / 09:33 am

adrish khan

Illegal soil mining is going on in Hanumangarh district, no check is being put on it

Illegal soil mining is going on in Hanumangarh district, no check is being put on it

हनुमानगढ़. ईंट भट्टों के लिए माटी के अवैध खनन के खेल में ना तो कोई पर्यावरण की चिंता कर रहा है और ना ही किसी को पुरातत्व विभाग की संरक्षित थेहड़ की फिक्र है। माटी के अवैध खनन में मोटा मुनाफा कूटा जा रहा है और जिन पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है मानो उन्होंने आंखें ही मूंद रखी हैं।
इसी अनदेखी का परिणाम है कि हनुमानगढ़ को विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में बारहवें नम्बर पर रखा गया है। इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण संबंधी मापदंडों की पालना में अनदेखी की जा रही है। ऐसे में जिले में प्रदूषण नियंत्रण में गड़बड़झाले एवं मिट्टी के खनन में सरकारी खजाने को चूना लगाने की स्थिति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में सवा सौ से अधिक ईंट भट्टे ऐसे हैं जिन्होंने ईंट निर्माण के लिए मिट्टी खनन की अनुमति ही नहीं ले रखी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य मापदंडों की कितनी पालना कराई जाती होगी।

संबंधित खबरें

फिर कैसे हो पालना

आरटीआई जागृति मंच की आरटीआई से जुटाई जानकारी के अनुसार जिले में 132 ईंट भट्टा इकाइयों ने मिट्टी खनन व उठाने की अनुमति नहीं ले रखी है। खान एवं भू विज्ञान विभाग के अनुसार मई 2024 तक सिर्फ 398 ईंट भट्टों ने ही माटी खनन की अनुमति ले रखी थी। जबकि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, हनुमानगढ़ के रेकॉर्ड के अनुसार मई 2024 तक जिले में 530 ईंट भट्टे थे। जाहिर है कि 132 ईंट भट्टों के संचालक सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर पर्यावरण संरक्षण तो करते नहीं होंगे। हालांकि इस साल मई-जून तक की बात करें तो जिले में 900 से अधिक ईंट भट्टे संचालित हैं।

हवा जहरीली, कार्रवाई शून्य

वायु प्रदूषण के लिए यहां ईंट भट्टों की अधिक संख्या को बड़ा कारण माना जाता है। स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता तकनीक कंपनी आईक्यूएयर की वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 के अनुसार हनुमानगढ़ में पीएम 2.5 का स्तर डब्ल्यूएचओ की सीमा से 10 गुना ज्यादा पाया गया था। इसके चलते दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में हनुमानगढ़ बारहवें नम्बर पर था। इसके बावजूद देखिए कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पांच साल में किसी भी ईंट भट्टे के खिलाफ तय सीमा से अधिक प्रदूषण फैलाने के मामले में एक भी कार्रवाई नहीं की। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के रेकॉर्ड में तो सब ठीक है। रोचक यह कि मंडल के पास इस तरह का कोई रेकॉर्ड ही संधारित नहीं है जिससे कि जिले के ईंट भट्टों पर ईंटें पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जलावन या ज्वलनशील पदार्थ का पता चलता हो। इसके बावजूद शायद यह मानकर नियंत्रण मंडल ने कोई कार्रवाई नहीं की होगी कि सब बढिय़ा से नियमों का पालन कर रहे हैं।

थेहड़ का खनन चिंताजनक

आरटीआई जागृति मंच अध्यक्ष प्रवीण मेहन का कहना है कि पुरातत्व विभाग की संरक्षित थेहड़ से माटी खनन चिंतनीय है। विडम्बना है कि वायु प्रदूषण में हमारी स्थिति चिंताजनक है। इसके बावजूद माटी खनन, प्रदूषण नियंत्रण आदि से संबंधित आंकड़े चौंकाने वाले हैं। माटी का अवैध खनन करने वाले भट्टे क्या प्रशासन की अनुमति के बगैर ही संचालित हो रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / अवैध माटी खनन पर मूंद रखी आंखें, पर्यावरण व धरोहर का ‘बैठा रहे भट्टा’

ट्रेंडिंग वीडियो