scriptBhilwara: अवैध बजरी खनन के गड्ढों में डूबी दो किशोरों की जिंदगियां, घर में मचा कोहराम, नहाने के लिए उतरे थे बनास नदी में | Bhilwara News Two teenagers from Bigod died after drowning in Banas river | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara: अवैध बजरी खनन के गड्ढों में डूबी दो किशोरों की जिंदगियां, घर में मचा कोहराम, नहाने के लिए उतरे थे बनास नदी में

Bhilwara News: भीलवाड़ा में बीगोद थाना क्षेत्र के खेरपुरा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बनास नदी में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

भीलवाड़ाJun 30, 2025 / 09:18 am

Arvind Rao

Bhilwara News

दोनों किशोरों की मौत (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र के खेरपुरा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बनास नदी में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

बता दें कि यह हादसा अवैध बजरी खनन के कारण नदी में बने गहरे गड्ढों की वजह से हुआ। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत, जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे 11 लड़के


बजरी खनन से नदी में कई गहरे गड्ढे बने


बीगोद थानाप्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि बनास नदी खेरपुरा गांव के पास से होकर गुजरती है। रविवार शाम गुलमंडी (भीलवाड़ा) निवासी मोहम्मद अरसलान लुहार (16) और हरियाणा हाल खेरपुरा निवासी मोहम्मद मुकीम मेव (15) नदी में नहाने के लिए उतरे थे। दोनों को यह पता नहीं था कि अवैध बजरी खनन से नदी में कई गहरे गड्ढे बन चुके हैं। नहाते समय वे गहरे हिस्से में चले गए और बाहर नहीं निकल सके।


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित


स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की और गंभीर हालत में बीगोद अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध तक लाएंगे 5000 क्यूसेक पानी, 6 जिलों के लाखों लोगों की बुझेगी ‘प्यास’


ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग


ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बजरी खनन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे गहरे गड्ढों के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara: अवैध बजरी खनन के गड्ढों में डूबी दो किशोरों की जिंदगियां, घर में मचा कोहराम, नहाने के लिए उतरे थे बनास नदी में

ट्रेंडिंग वीडियो