scriptअगले 36 घंटों में भारी बारिश अलर्ट, 40 जिलों में चलेगी तूफानी आंधी | There will be a fierce storm in 40 districts of MP, heavy rain and hailstorm alert | Patrika News
ग्वालियर

अगले 36 घंटों में भारी बारिश अलर्ट, 40 जिलों में चलेगी तूफानी आंधी

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार, श्योपुर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, रीवा, शहडोल सहित करीब 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। कई क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रहने की आशंका है।

ग्वालियरMay 07, 2025 / 11:13 am

Astha Awasthi

weather

weather

MP Weather: एमपी के सभी जिलों में मौसम बदल रहा है। जम्मू कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम हिचकोले खा रहा है। जनवरी से फरवरी के बीच 14 पश्चिमी विक्षोभ आए, जबकि मार्च से 5 मई के बीच 10 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इस कारण गर्मी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। आंधी व बारिश ने गर्मी का ट्रेंड बदल दिया।
अप्रेल की तुलना में मई का पहला हफ्ता गर्म नहीं हो सका है। जबकि मई में भीषण गर्मी रहती है। दूसरा सप्ताह भी ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने 36 घंटों के लिए आंधी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शाम को 4 बजे से 6 बजे के बीच मौसम में बदलाव आएगा।

मौसम में घुली ठंडक

बीते दिन भी आसमान साफ था, लेकिन पारा चढऩे पर मौसम बदल गया। दोपहर में काली घटाएं छा गई। हवा में ठंडक होने से अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस कारण दिन में कूलर व एसी की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा। इस कारण रात में ठंडक रही।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

अभी ये तीन सिस्टम सक्रिय, जिससे बदलेगा मौसम

-पश्चिमी राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। उसके निकटतम अन्य घेरा बना हुआ है। तीसरा चक्रवातीय घेरा पूर्वोत्तर राजस्थान में बना हुआ है।
-जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पूर्व व पश्चिम से ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस कारण अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।

-नमी ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर एकत्रित हो रही है, जिससे मौसम बिगड़ेगा। बारिश व आंधी की संभावना रहेगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, श्योपुर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, रीवा, शहडोल सहित करीब 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। कई क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रहने की आशंका है।

Hindi News / Gwalior / अगले 36 घंटों में भारी बारिश अलर्ट, 40 जिलों में चलेगी तूफानी आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो