ये भी पढें –
अचानक पहुंचे कलेक्टर तो खुली कर्मचारियों की पोल, नोटिस जारी कर मांगा जबाव लोग कहते थे- तुम कुछ नहीं कर पाओगे
बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले देव प्रभाकर सिंह तोमर ने यूपीएससी 2024 में 629वीं रैंक हासिल की है। मीडिया से बातचीत के दौरान देव ने कहा कि, ‘लोग कहते थे कि तेरे दादा चंबल के बागी डकैत रहे हैं, तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे, लेकिन आज मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मैंने आखिरी अटेम्प्ट में यूपीएससी एक्जाम पास किया है।’ देव की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
आखिरी अटैम्प्ट में सिलेक्शन
जानकारी के मुताबिक, देव प्रभाकर सिंह तोमर इससे पहले पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं। वे तीन बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे लेकिन तब किस्मत ने साथ नहीं दिया। लेकिन अपने आखिरी अटैम्प्ट में देव ने ये मौका जाने नहीं दिया और मेहनत कर 629वीं रैंक हासिल की। यूपीएससी में सिलेक्शन से पहले देव प्रभाकर सिंह तोमर ने विदेश में फिलिप्स कंपनी में 88 लाख सनाना की नौकरी भी की है।