scriptडकैत के पोते को चिढ़ाते थे लोग, ‘कुछ नहीं कर पाओगे’, मिला करारा जवाब | success story grand son of dacoit cracked UPSC 2024 became an officer | Patrika News
ग्वालियर

डकैत के पोते को चिढ़ाते थे लोग, ‘कुछ नहीं कर पाओगे’, मिला करारा जवाब

Success Story: ग्वालियर के रहने वाले देव प्रभाकर सिंह तोमर ने अपने आखिरी अटैम्प्ट में परीक्षा क्रैक कर सफलता हासिल की। ऐसा करके उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कहते थें- तुम कुछ नहीं कर पाओगे..।

ग्वालियरApr 27, 2025 / 03:44 pm

Avantika Pandey

UPSC RESULT 2024
Success Story: हाल ही में यूपीएससी 2024 के नतीजों जारी किए गए। सिविल सेवा परीक्षा में मध्यप्रदेश के कई अभ्यर्थीयों ने बाजी मारी। इसी में एक नाम ग्वालियर के रहने वाले देव प्रभाकर सिंह तोमर का, जो अपने आखिरी अटैम्प्ट में परीक्षा क्रैक करने में सफलता हासिल की। हैरानी की बात ये है कि यूपीएससी क्रैक करने वाले देव डकैतों के परिवार से आते हैं। इनके दादा रामगोविंद सिंह तोमर कभी चंबल में बागी होकर डकैत बन गए थे।
ये भी पढें – अचानक पहुंचे कलेक्टर तो खुली कर्मचारियों की पोल, नोटिस जारी कर मांगा जबाव

लोग कहते थे- तुम कुछ नहीं कर पाओगे

बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले देव प्रभाकर सिंह तोमर ने यूपीएससी 2024 में 629वीं रैंक हासिल की है। मीडिया से बातचीत के दौरान देव ने कहा कि, ‘लोग कहते थे कि तेरे दादा चंबल के बागी डकैत रहे हैं, तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे, लेकिन आज मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मैंने आखिरी अटेम्प्ट में यूपीएससी एक्जाम पास किया है।’ देव की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

आखिरी अटैम्प्ट में सिलेक्शन

जानकारी के मुताबिक, देव प्रभाकर सिंह तोमर इससे पहले पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं। वे तीन बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे लेकिन तब किस्मत ने साथ नहीं दिया। लेकिन अपने आखिरी अटैम्प्ट में देव ने ये मौका जाने नहीं दिया और मेहनत कर 629वीं रैंक हासिल की। यूपीएससी में सिलेक्शन से पहले देव प्रभाकर सिंह तोमर ने विदेश में फिलिप्स कंपनी में 88 लाख सनाना की नौकरी भी की है।

Hindi News / Gwalior / डकैत के पोते को चिढ़ाते थे लोग, ‘कुछ नहीं कर पाओगे’, मिला करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो