scriptबिजली कंपनी का दावा- 10% से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे ! | Electricity company claims- more than 10% of ACs are running through electricity theft! | Patrika News
ग्वालियर

बिजली कंपनी का दावा- 10% से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे !

MP News: गर्मी में बिजली का लोड बढ़ जाता है और बिजली चोरी भी बढ़ जाती है। इसके पीछे का बड़ा कारण एसी चलना है।

ग्वालियरApr 28, 2025 / 01:41 pm

Astha Awasthi

electricity theft

electricity theft

MP News: बिजली कंपनी अब चोरी रोकने के लिए पिछले साल बिजली कंपनी ने नई शुरुआत की थी, लेकिन अब वह ठंडे बस्ते में है। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने लगे इसलिए अब यह प्रक्रिया बंद हो गई है। पछले साल गर्मियां शुरू होने से पहले बिजली कंपनी को ऐसे घरों को चेक करना था, जिनमें एसी लगे थे। ऐसे उपभोक्ताओं के घरों का लोड चेक करना था, यदि लोड कम मिलता तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी थी। यह अभियान कुछ दिन में ही बंद हो गया।

गर्मी में लोड को कम करना था लक्ष्य

गर्मी में बिजली का लोड बढ़ जाता है और बिजली चोरी भी बढ़ जाती है। इसके पीछे का बड़ा कारण एसी चलना है। कई घरों में एसी लगे है, लेकिन वह चोरी की बिजली से चलते हैं। कई घरों में उपभोक्ताओं ने एसी लगा लिए है, लेकिन लोड नहीं बढ़ाया है। इन सबको बातों को सिस्टम में दर्ज किया जाना था।

10% से अधिक एसी चोरी की बिजली से चल रहे

बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार, शहर में करीब 50 हजार घरों में एसी लगे हुए हैं, जिसमें से दस फीसदी से अधिक चोरी की बिजली से चल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए बिजली कंपनी स्कैनिंग अभियान की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

घर में कितने एसी लगे एकत्र करना था डाटा

शहर के उपभोक्ताओं के घर में कितने एसी लगे है, इसकी जानकारी को एकत्र कर कंपनी में अपने सिस्टम में दर्ज करना थी। इससे मालूम रहे कि घर का बिल एसी लगे होने के बाद कम तो नहीं आ रहा है। साथ की बिजली कनेक्शन कम किलोवाट का होने के बाद उपभोक्ता ज्यादा बिजली उपयोग कैसे कर रहा है इसका भी पता चल जाता। जिससे उपभोक्ता के बिल का सही आकलन हो सके।
शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, इसलिए अब लोड की सारी गणना मीटर में अपने आप हो जाएगी। इसलिए अब इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। शहर के कई क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है।- नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / बिजली कंपनी का दावा- 10% से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे !

ट्रेंडिंग वीडियो