scriptइस महीने 99 रुपए ज्यादा आएगा बिजली बिल, कम्पनी देने जा रही ये बड़ा झटका | April electricity bill will be 99 rupees more, the company is going to give this big shock | Patrika News
जबलपुर

इस महीने 99 रुपए ज्यादा आएगा बिजली बिल, कम्पनी देने जा रही ये बड़ा झटका

April electricity bill : अप्रेल के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बढ़ोतरी का झटका लगेगा।

जबलपुरApr 25, 2025 / 11:06 am

Lalit kostha

electricity bill
April electricity bill : अप्रेल के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बढ़ोतरी का झटका लगेगा। उनको प्रति यूनिट 18 पैसे तक ज्यादा चुकाने होंगे। ऐसे में बिल की राशि में 23 रुपए से लेकर 99 रुपए और उससे अधिक की बढ़ोतरी होगी। नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को बिल जारी करने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल और ओएंडएम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिलिंग साफ्टवेयर में उपभोक्ताओं की श्रेणी के अनुसार बदलाव किए गए हैं।

अप्रैल के अंतिम दो दिन और तेज गर्मी के आसार, सूरज के तेवर हुए तल्ख

April electricity bill
Electricity Bill hike

April electricity bill : 10 तारीख तक रीडिंग

शहर और देहात में 20 तारीख से लेकर अगले माह की दस तारीख तक रीडिंग होती है। एक अप्रेल से नया टैरिफ जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं के यहां एक से दस अप्रेल की बीच रीडिंग हुई उन्हें अप्रेल के दस दिन का बिल नए टैरिफ और बीते माह का बिल पुराने टैरिफ से जारी किया जाएगा।
April electricity bill
Electricity bill

April electricity bill : ये रहेगा सम्भावित बिल

खपत- पुराना टैरिफ – नया टैरिफ – बढ़ोतरी

100 – यूनिट – 546 रुपए – 569 रुपए – 23 रुपए

150 – यूनिट – 860 रुपए – 892.50 रुपए – 32 रुपए
200 – यूनिट 1445 रुपए – 1495 रुपए – 50 रुपए

300 – यूनिट 2268 रुपए – 2342 रुपए – 74 रुपए

400 – यूनिट 3137रुपए – 3236 रुपए – 99 रुपए
April electricity bill : बिलिंग साफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर लिए गए हैं। उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के अनुसार बिजली का बिल जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

  • संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

Hindi News / Jabalpur / इस महीने 99 रुपए ज्यादा आएगा बिजली बिल, कम्पनी देने जा रही ये बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो