ये भी पढें –
घर में सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें ये फायदे 6-6 महीने बराबरी से करेंगे बिजली का उपयोग
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश 6-6 महीने बराबरी से इस परियोजना से उत्पादित बिजली(Electricity) का उपयोग करेंगे। वे शनिवार को मुरैना रोड पर नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस परिसर में विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने 265.56 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पांच पात्र हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, सीएम कहीं भी खाली हाथ नहीं जाते। ग्वालियर आते हैं तो शगुन का लिफाफा साथ लेकर आते हैं। आज भी शगुन का लिफाफा लाए हैं।
समरसता सम्मान
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में समरसता समेलन का आयोजन हुआ। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विभूतियों को समरसता सम्मान से विभूषित किया। सीएम सामूहिक भोज में भी शामिल हुए। खास यह रहा कि सिंधिया ने बर्तन पकड़ा तो सीएम ने भोजन परोसा।इसका वीडियो सिंधियाने ट्वीट किया।