script6 महीने मध्यप्रदेश और 6 महीने उत्तरप्रदेश को मिलेगी बिजली, ये है परियोजना | MP will get electricity for 6 months and UP for 6 months, lectricity generate from solar energy | Patrika News
ग्वालियर

6 महीने मध्यप्रदेश और 6 महीने उत्तरप्रदेश को मिलेगी बिजली, ये है परियोजना

MP News: चंबल के बीहड़ों की एक-एक इंच भूमि का उपयोग करेंगे, बीहड़ की जमीन पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2000 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।यह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना होगी। इस परियोजना से दोनों ही प्रदेशों को ऊर्जा आपूर्ति होगी।

ग्वालियरJul 06, 2025 / 11:03 am

Avantika Pandey

mp news

mp news (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चंबल के बीहड़ों में जहां ठांय-ठांय सुनाई देती थी, कच्चे दिल वाले लोग तो बंदूक की गोली की आवाज से ही टपक जाते थे। अब समय बदलने वाला है। चंबल के बीहड़ों की एक-एक इंच भूमि का उपयोग करेंगे, बीहड़ की जमीन पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2000 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।यह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना होगी। इस परियोजना से दोनों ही प्रदेशों को ऊर्जा आपूर्ति होगी।
ये भी पढें – घर में सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें ये फायदे

6-6 महीने बराबरी से करेंगे बिजली का उपयोग

मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश 6-6 महीने बराबरी से इस परियोजना से उत्पादित बिजली(Electricity) का उपयोग करेंगे। वे शनिवार को मुरैना रोड पर नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस परिसर में विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने 265.56 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पांच पात्र हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, सीएम कहीं भी खाली हाथ नहीं जाते। ग्वालियर आते हैं तो शगुन का लिफाफा साथ लेकर आते हैं। आज भी शगुन का लिफाफा लाए हैं।

समरसता सम्मान

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में समरसता समेलन का आयोजन हुआ। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विभूतियों को समरसता सम्मान से विभूषित किया। सीएम सामूहिक भोज में भी शामिल हुए। खास यह रहा कि सिंधिया ने बर्तन पकड़ा तो सीएम ने भोजन परोसा।इसका वीडियो सिंधियाने ट्वीट किया।

Hindi News / Gwalior / 6 महीने मध्यप्रदेश और 6 महीने उत्तरप्रदेश को मिलेगी बिजली, ये है परियोजना

ट्रेंडिंग वीडियो