script‘सैयारा’ मूवी देखने के बाद थियेटर के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े दो लड़के… | mp news After watching ‘Saiyaara’ two boys got fight outside theater over their girlfriend | Patrika News
ग्वालियर

‘सैयारा’ मूवी देखने के बाद थियेटर के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े दो लड़के…

mp news: ‘सैयारा’ देखने के बाद गर्लफ्रेंड को लेकर हुए झगड़े में दो लड़कों में सिनेमा हॉल के बाहर हो रही मारपीट का वीडियो वायरल…।

ग्वालियरJul 24, 2025 / 08:13 pm

Shailendra Sharma

gwalior

After watching ‘Saiyaara’ two boys got fight (source-patrika)

mp news: बॉलीवुड फिल्म सैयारा’ इन दिनों थियेटर में धूम मचा रही है। मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में युवा इस मूवी को देखने के लिए थियेटर में जा रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर में ‘सैयारा’ मूवी देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर ही दो लड़कों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। सिनेमा हॉल के बाहर दोनों लड़कों के बीच हो रही मारपीट का वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

‘सैयारा’ देखने के बाद गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा

बताया जा रहा है कि ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके में स्थित डीबी मॉल के सिनेमा हॉल में ‘सैयारा’ मूवी देखने के लिए युवक पहुंचे थे। मूवी देखने के बाद युवक सिनेमा हॉल के बाहर ही निकले थे तभी उनके बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते दोनों में सिनेमा हॉल के बाहर ही लात-घूसों से मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मारपीट की ये घटना मोबाइल में कैद कर ली और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पुलिस में नहीं हुई शिकायत

सैयारा मूवी देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर मारपीट कर रहे दो युवकों का वीडियो अब वायरल हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि इस मारपीट की घटना की अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर गुस्से में हमला कर रहे हैं और लात घूसे बरसा रहे हैं, कुछ लोग बीच बचाव की कोशिश करते हैं लेकिन दोनों शांत नहीं होते।

Hindi News / Gwalior / ‘सैयारा’ मूवी देखने के बाद थियेटर के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े दो लड़के…

ट्रेंडिंग वीडियो