अगस्त में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र विकसित नहीं हो रहे हैं। मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में है। इन दोनों कारणों से बारिश नहीं हो रही है। हवा में मौजूद नमी से बादल छा रहे हैं, इससे उमस बढ़ रही है। इसके अलावा सड़कों पर जमा मिट्टी सूख गई है, जिससे धूल उड़ रही है। धूल व उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है।
दो सिस्टम बनेंगे, जो ज्यादा प्रभावी नहीं
-13 अगस्त को कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, लेकिन ग्वालियर- चंबल संभाग के मौसम को प्रभावित नहीं करेगा। -दूसरा सिस्टम 20 अगस्त को विकसित हो रहा है। इस सिस्टम की वजह से हल्की से मध्यम बारिश की शुरूआत होगी। 25 अगस्त तक सिस्टम का असर रहेगा। -यदि अगस्त की बारिश की स्थिति देखी जाए तो अब तक 27 मिली मीटर ही बारिश हुई है। जबकि अगस्त भारी बारिश के लिए जाना जाता है।
पारे की चाल
समय तापमान सुबह -05:30- 27.2
सुबह- 08:30- 27.8
सुबह- 11:30- 29.0
दोपहर- 02:30- 31.0
शाम -05:30-30.0