पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्षुब्ध हो उठे
कांग्रेस नेताओं में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इस पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्षुब्ध हो उठे। वे कांग्रेस नेताओं से बोले कि आपसे प्रार्थना करता हूं कि मंच की लड़ाई खत्म करें। मैं अब किसी मंच पर नहीं बैठूंगा। नीचे बैठ जाऊंगा, जब बोलने का मौका आएगा, तब मंच पर आउंगा।तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत
30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह, विधायक सुरेश राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आदि भी कार्यक्रम में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने यहां कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र करने और संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई है इसलिए इसकी रक्षा का दायित्व भी हमारा ही है।