केस-1
12 दिन में बाद ही थाने पहुंचे शादी से पहले लगातार दोनों की फोन पर बातें होती रहीं शादी के रीति- रिवाज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसके बाद पत्नी को लगातार परेशान किया जाने लगा। छोटी-छोटी बातों पर पति से झगड़ा होने लगा। परेशान होकर पत्नी शादी के बारह दिन बाद ही महिला थाने में पहुंच गई। उसके बाद से लगातार दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। लेकिन यह लोग किसी न किसी बात पर अड़कर विवाद को शांत नहीं होने दे रहे हैं।
केस-२
पति करता मारपीट शादी के सात महीने में पति-पत्नी के संबंध इतने बिगड़ गए कि मामला थाने तक पहुंच गया। पत्नी द्वारा शिकायत की गई कि पति सास के कहने पर मारपीट करता है। घर में छोटी-छोटी बातों पर अक्सर पत्नी की पिटाई का मामला दोनों परिवार के बीच पहुंचा चुका है। अब काउंसलिंग के माध्यम से मामला कुछ शांत हुआ है।
केस-3
तीन महीने में ही हो गया झगड़ा छह साल तक प्यार में रहने के बाद दोनों परिवार ने मिलकर शादी करा दी। लेकिन तीन महीने बाद ही किसी बात को लेकर तलाक की नौबत आ गई। दोनों पक्षों द्वारा समझाया गया, लेकिन संबंधों में इस कदर कड़वाहट हो गई कि काउंसलिंग से भी मामला नहीं सुलझा। लगातार दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। लेकिन पति- पत्नी अपनी जिद पर ही अड़े हैं।
छोटी- छोटी बातों पर हो रहा बिखराव
पति- पत्नी के बीच छोटी- छोटी बातों पर बिखराव हो रहा है। इससे इनके दांपत्य रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है। थाने में मामलों को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे है। जिसमें कुछ के घर एक बार फिर से बस रहे है।- रश्मि भदौरिया, प्रभारी महिला थाना