scriptमोहर्रम और श्रावण यात्रा पर बरती जाए विशेष सतर्कता, हर घटना पर पुलिस त्वरित कारवाई करें : मंडलायुक्त, गोरखपुर | Patrika News
गोरखपुर

मोहर्रम और श्रावण यात्रा पर बरती जाए विशेष सतर्कता, हर घटना पर पुलिस त्वरित कारवाई करें : मंडलायुक्त, गोरखपुर

मंडलायुक्त सभागार में आगामी त्योहार मोहर्रम और 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

गोरखपुरJul 02, 2025 / 10:06 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, law and order

फोटो सोर्स: पत्रिका, मोहर्रम और श्रावण मास को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक

मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढीगरा ने आयुक्त सभागार मे कांवड यात्रा एंव मोर्हरम पर्व को सकुशल सम्पन कराने के लिये जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा नगर निगम,जिला प्रशासन एंव पुलिस के अधिकारियो तथा थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुये निर्देश दिया कि पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये जो भी जुलूस निकाले जाये वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं।
यह भी पढ़ें

मंदिर मूर्ति विवाद में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बिजनौर में मूर्ति हटाने को लेकर हंगामा, 17 पर केस दर्ज

असमाजिक तत्वो की चिन्हित कर तत्काल हो कारवाई

जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें, शान्ति पूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करनें पर कठोरतम कार्यवाही किया जाये।उन्होने कहा कि सभी जलूस मार्ग शतप्रतिशत सीसीटीवी से कवर किया जाये साथ ही जलूस की विडियोग्राफी भी कराया जाये जिससे किसी प्रकार की असमाजिक तत्वो की चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही हो।

अफवाहों पर न दें ध्यान, सोशल मीडिया की हो निगरानी

उन्होने कहा पर्व एवं कावड यात्रा के लिये कटोल रूम स्थापित किया जाये और उससे नियमित निगरानी भी हो तथा सोशल मीडिया पर निगरानी भी रखी जाये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दे। सावन मे मंदिरो पर भीड के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस की भी तैनाती रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रूटो पर जुलूस निकलता है वहा पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके लटके हुए जर्जर तारों को ससमय ठीक कर लिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

DIG ने अफवाहबाजों पर सख्त कारवाई का दिया निर्देश

बैठक में डीआईजी कहा कि जुलूसों में ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुसार तथा डीजे की आवाज मानक के नियमानुसार ही रखे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कहा कि सभी थाना पर सभान्त व्यक्तियो की बैठक कर ली जाये और उनके द्वारा बताये गये समस्याओ का समय से निस्तारण कर लिया जाये। बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / मोहर्रम और श्रावण यात्रा पर बरती जाए विशेष सतर्कता, हर घटना पर पुलिस त्वरित कारवाई करें : मंडलायुक्त, गोरखपुर

ट्रेंडिंग वीडियो