scriptबाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू | Patrika News
गोरखपुर

बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे ने सावन मास में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा धाम के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसमें बुकिंग भी शुरू हो गई है।

गोरखपुरJul 03, 2025 / 02:16 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news,

फोटो सोर्स: सोशल इमेज, देवघर जाने के श्रद्धालुओं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

श्रावण मास में बाबा धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से देवघर के बीच 05028/05027 नंंबर की बाबा धाम श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन नौ जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी, जो 19:30 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
यह भी पढ़ें

UP Rains: अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश,6 जुलाई से पूर्वी यूपी में मानसून की गाड़ी पर लग सकता ब्रेक, जाने ताजा अपडेट

स्पेशल ट्रेन में लगेंगे 15 कोच

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के सात सहिम कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। सावन मास में पूर्वांचल विशेषकर गोरखपुर और देवरिया जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जल चढ़ाने जाते हैं।

बढ़नी से देवघर जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल

05028 नंबर की स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से दस अगस्त तक बढ़नी से शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए शाम 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रात 08:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी। चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे देवघर पहुंचेगी।

देवघर से बढ़नी जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल

05027 नंबर की स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर तक शाम 06:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

Hindi News / Gorakhpur / बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो