scriptबाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन, BJP ने किया जोरदार प्रदर्शन | Patrika News
गोरखपुर

बाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन, BJP ने किया जोरदार प्रदर्शन

बाबा साहेब और अखिलेश यादव की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर लगाने पर यूपी की सियासत गरमा गई है। गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के खिलाफ सड़क पर उतर आए। अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद रविकिशन ने बाबा साहब की तस्वीर से छेड़खानी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

गोरखपुरApr 30, 2025 / 04:56 pm

anoop shukla

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को संपादित कर अपना चेहरा जोड़कर प्रचारित करने को लेकर गोरखपुर में भारी नाराजगी देखी गई। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।सांसद रवि किशन ने इस कृत्य को बाबा साहब का अपमान बताया और कहा कि, जब तक अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक भारतीय जनता पार्टी इस अपमानजनक कार्य का विरोध करती रहेगी।
यह भी पढ़ें

‘सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं’, अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज

पूरे राष्ट्र और संविधान निर्माताओं का अपमान

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ दलित समाज का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र और संविधान निर्माताओं का अपमान है। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, गोरखपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन भी आक्रोशित हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की और बाबा साहब के विचारों की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात भी कही।

Hindi News / Gorakhpur / बाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन, BJP ने किया जोरदार प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो