नकाबपोश युवकों ने महिला को बनाया बंधक, उतरवा लिए गहने, नगदी
पीड़िता वंदना ओझा ने बताया कि असवनपार गांव में उनका मकान है, मंगलवार की रात वह घर में अकेली थी और सो रही थीं। देर रात करीब लगभग बारह बजे मुंह बंधे चार युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। घर में खड़कने की आवाज सुन जब महिला ने आवाज लगाई तो एक बदमाश ने हथियार सटा दिया और तख्त पर गिराकर हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने चाबी लेकर कमरे में रखे बक्से और अलमारियों को खोला। घर में रखे लगभग चार हजार रुपये नकद, गहने और कपड़े समेट लिए और दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए।
SP साउथ बोले…मामला संदिग्ध, जांच जारी
होश में आने पर महिला ने खिड़की से शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरी होने की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। SP जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।