scriptगोरखपुर में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट…पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई घटना से हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट…पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई घटना से हड़कंप

गगहा थाना के असवनपार गांव स्थित एक मकान में शौचालय की छत से बदमाश घर में घुसे और सो रही महिला पर असलहा सटा दिया और कमरे और आलमारी की चाबी मांगने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गमछे से उनका पैर और हाथ बांध दिया।

गोरखपुरApr 30, 2025 / 05:41 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले के गगहा थानाक्षेत्र स्थित असवनपार गांव में आधी रात चार नकाबपोश बदमाशों ने घर में अकेली सो रही महिला को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी और कीमती सामान लूट लिया। चोरी की वारदात हैरान करने वाली है क्योंकि असवनपार पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें

Ayodhya News: अयोध्या में घूसखोर लेखपाल को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

नकाबपोश युवकों ने महिला को बनाया बंधक, उतरवा लिए गहने, नगदी

पीड़िता वंदना ओझा ने बताया कि असवनपार गांव में उनका मकान है, मंगलवार की रात वह घर में अकेली थी और सो रही थीं। देर रात करीब लगभग बारह बजे मुंह बंधे चार युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। घर में खड़कने की आवाज सुन जब महिला ने आवाज लगाई तो एक बदमाश ने हथियार सटा दिया और तख्त पर गिराकर हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने चाबी लेकर कमरे में रखे बक्से और अलमारियों को खोला। घर में रखे लगभग चार हजार रुपये नकद, गहने और कपड़े समेट लिए और दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए।

SP साउथ बोले…मामला संदिग्ध, जांच जारी

होश में आने पर महिला ने खिड़की से शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरी होने की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। SP जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट…पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई घटना से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो