थाने पर नहीं हुई सुनवाई, पति के उत्पीड़न से आहत पीड़िता ने किया सुसाइड
जब पुलिस भी कोई मदद नहीं की तब आहत होकर सानिया ने सुसाइड कर लिया। इस मामले मे सानिया की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस ने सानिया की मां आसिया की तहरीर पर पति, सास, ननद, देवर सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पीड़िता के सुसाइड के बाद SSP ने जनसुनवाई अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे दरोगा जय प्रकाश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उनके विरुद्ध जांच की जा रही है।
SP नॉर्थ के रिपोर्ट पर हुई कारवाई
सोमवार की शाम को मृतका के पति ने फोन पर ही उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया था। सानिया की मौत के बाद उसकी मां ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP ने एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी थी।एसपी नार्थ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैँ।