scriptसुपरमैन बने डेवाल्ड ब्रेविस ने लपका टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच, आपने देखा क्या? यहां देखें Video | dewald brevis became superman and took the best catch of the ipl 2025 video viral | Patrika News
क्रिकेट

सुपरमैन बने डेवाल्ड ब्रेविस ने लपका टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच, आपने देखा क्या? यहां देखें Video

Dewald Brevis Catch: भले सीएसके को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बुधवार को हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन डेवाल्‍ड ब्रेविस के एक कैच सबको अपना मुरीद बना लिया है। उन्‍होंने सुपरमैच की तरह एक असंभव कैच को संभव बना दिया।

भारतMay 01, 2025 / 08:32 am

lokesh verma

Dewald Brevis Catch: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बुधवार 30 अप्रैल को भले ही हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस एक बार फिर दिखा दिया कि सीएसके इस प्रोटियाज स्‍टार पर क्‍यों भरोसा जताया है। ब्रेविस ने जहां इस मैच में मध्‍यक्रम में उतरते हुए बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं फिल्डिंग के दौरान बाउंड्री पर एक असंभव कैच को संभव बना दिया। ब्रेविस ने सुपरमैन की तरह गेंद को बाउंड्री पार होने से पहले लपक लिया। निश्चित रूप से ये टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में से एक हो सकता है।

संबंधित खबरें

शशांक को किया चलता

दरअसल, पंजाब किंग्‍स को 16 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। 17वां ओवर फेंक रहे रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड-विकेट पर स्लॉग किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री के पार गिर जाएगी। लेकिन साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी डेवाल्‍ड ब्रेविस ने गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से पहले तेज़ी से दौड़ लगाई। फिर हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़कर हवा में उछाल दिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्‍होंने कैच को पूरा किया।
यह भी पढ़ें

दुर्भाग्य से… IPL 2025 से सीएसके एलिमिनेट होने पर छलका एमएस धोनी का दर्द, गिनाईं टीम की कमियां

फैंस को काफी पसंद आ रहा कैच

ब्रेविस के इस कैच के वीडियो को आईपीएल ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया है। क्रिकेट फैंस इस कैच को काफी पसंद कर रहे हैं। अब करीब एक लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।

धोनी भी हुए ब्रेविस के मुरीद

बता दें कि ब्रेविस ने जहां शानदार फिल्डिंग की है तो वहीं बल्‍ले से भी सैम करन के साथ 78 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की है। ब्रेविस ने इस मैच में मध्‍यक्रम में उतरते हुए 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। मैच के बाद सीएसके कप्‍तान एमएस धोनी ने भी ब्रेविस की तारीफ की। धोनी ने कहा कि वह मध्य क्रम में गति प्रदान करते हैं। वह एक बहुत अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हैं, उनके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकते हैं। वह अच्छी ऊर्जा लेकर आते हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उससे मैं खुश हूं।

Hindi News / Sports / Cricket News / सुपरमैन बने डेवाल्ड ब्रेविस ने लपका टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच, आपने देखा क्या? यहां देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो