scriptयूपी में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो किशोरियां घायल…पिस्टल लहराते युवकों का वीडियो वायरल | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो किशोरियां घायल…पिस्टल लहराते युवकों का वीडियो वायरल

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव में जमीनी विवाद ने ऐसा कहर बरपाया कि दो मासूम बच्चियां गोलियों की चपेट में आ गईं और पूरा गांव सदमे में डूब गया।

गोरखपुरMay 10, 2025 / 05:57 pm

anoop shukla

शनिवार को गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग शुरू हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दो युवक फायरिंग करते हुए और पिस्टल लहरा रहे हैं। फायरिंग में दो बच्चियों को गोली लगी है।जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर SP साउथ जितेंद्र कुमार तोमर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का मुआयना किए।
यह भी पढ़ें

TCS Manager Manager Suicide Case: TCS मैनेजर को पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाया, पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, अपने ही रहे मौत की जिम्मेदार

दो पट्टीदारों के बीच वर्षों से चल रहा है विवाद

जानकारी के मुताबिक खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के निवासी रामवृक्ष और उनके पट्टीदार रामसूरत, राममूरत आदि से पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद है। इस विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच पुराने खपरैल के कच्चे मकान और जमीन में अपने हिस्से की भूमि को राजेश शर्मा को बैनामा कर दिया।

भूमि विवाद में कई बार किया जा चुका है शिकायत

राजेश शर्मा अपने हिस्से की बैनामे भूमि पर कब्जा पाने के लिए रामवृक्ष से विवाद करने लगे। मामले में दोनों पक्ष की ओर से दर्जनों बार तहसील, थाना और आईजीआरएस में शिकायत की जा चुकी है, बीते दिनों 24 अप्रैल को तहसील प्रशासन से पहुंची टीम द्वारा जेसीबी से मकान को ढहाने का प्रयास भी किया जा चुका है।

विवाद के दौरान हुई फायरिंग, तो किशोरियों की हालत गंभीर

शनिवार को दिनदहाड़े रामवृक्ष के परिवार के साथ मारपीट की गई। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। दो लोग गोली चलाते हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गए हैं। इस फायरिंग में रामवृक्ष शर्मा की पौत्री मुस्कान और सलोनी को गोली लगी है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो किशोरियां घायल…पिस्टल लहराते युवकों का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो