scriptगोरखपुर में टीचर के साथ रेप का प्रयास, शोर मचाते हुए आरोपी मैनेजर के चंगुल से छुटकर भागी पीड़िता | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में टीचर के साथ रेप का प्रयास, शोर मचाते हुए आरोपी मैनेजर के चंगुल से छुटकर भागी पीड़िता

गोरखपुर में स्कूल मैनेजर पर टीचर ने रेप का आरोप लगाया है। घटना शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गोरखपुरMay 11, 2025 / 08:21 pm

anoop shukla

गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में संचालित एक स्कूल में शिक्षिका संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह कंप्यूटर रूम में अकेली थी और इस दौरान ही आरोपित प्रबंधक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो मैनेजर उस पर उल्टे आरोप भी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने प्रबंधक पर शनिवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

पुलिस अंकल! टीचर ने बैड टच किए, जबरदस्ती गंदे वीडियो दिखाए

कंप्यूटर लैब में अकेली बैठी शिक्षिका से मैनेजर ने किया रेप का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका जिले के गोला थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं। रामगढ़ताल इलाके में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसने मई महीने की पहली तारीख को ही रामगढ़ताल इलाके के इस प्राइवेट स्कूल में काम करना शुरू किया था। छुट्टी होने के बाद वह कंप्यूटर रूम में बैठकर काम निपटा रही थीं। इसी दौरान प्रबंधक वहां पर आ गए। पहले तो काम के सिलसिले में पूछा। फिर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।

शोर मचाते हुए भागी पीड़िता, प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रबंधक की इस हरकत पर शिक्षिका हैरान रह गई। उसने इस पर एतराज किया। स्कूल प्रबंधक फिर भी नहीं माना तो शिक्षिका ने शोर मचा दिया। शिक्षिका के शोर मचाने पर स्कूल प्रबंधक उन्हें छोड़कर पीछे हट गया। घटना से डरी शिक्षिका अपने कमरे पर चली आईं। उन्होंने साथ में रहने वाली अपनी बहन को घटना की जानकारी दी। बहन भी स्कूल में शिक्षिका के साथ हुई इस हरकत पर हैरान रह गई। इसके बाद दोनों रामगढ़ ताल थाने पहुंची। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रबंधक पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में टीचर के साथ रेप का प्रयास, शोर मचाते हुए आरोपी मैनेजर के चंगुल से छुटकर भागी पीड़िता

ट्रेंडिंग वीडियो