जिलाधिकारी के आदेशों पर चला अभियान
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों पर ये अभियान चला है। जिलाधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सहारनपुर में नाबालिग बच्चे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए जान जाोखिम में डाल रहे हैं। 16 साल से भी कम आयु के छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहन चला रहे हैं, दुपहिया वाहनों से स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में इनकी जान को खतरा है। अभिभावक भी इस ओर गंभीर नहीं हैं। इन्ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन सीज करने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा था कि ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाए।
पूरे माह चलेगा ( Challan ) अभियान
जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान अब पूरे माह चलेगा। ट्रैफिक पुलिस अभियान के तहत अलग-अलग स्कूलों के बाहर खड़े होकर छात्र-छात्राओं के वाहनों के चेकिंग करेगी। इस दौरान अगर नाबालिग छात्र-छात्राएं स्कूटी या दुपहिया वाहन चलाते हुए मिलती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इनके वाहन मौके पर ही सीज किए जाए। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि एक से अधिक बार लापरवाही सामने आती है तो अभिभावकों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाए।