हाथ से बहते खून को देखकर बच्चे को बचाने के लिए लोग दौड़े। युवक ने उनपर भी हमला किया। लेकिन, कई लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बुधवार सुबह 9.30 की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बच्चे को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पहले पिटाई फिर घोंप दिया चाकू
बच्चा सुरजीत अपने पिता के साथ पुवायां गल्ला मंडी में आया हुआ था। 8 साल का सुरजीत खुशी से हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था। बच्चे की इस बात से वहां पर मौजूद मोहिद खान नाराज हो गया। उसने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर बच्चे की पिटाई कर दी। थोड़ी ही देर में मोहिद आक्रोश में आ गया और उसने सुरजीत के चाकू घोंप दिया।
पल्लेदारी करते हैं दोनों युवक
दोनों युवक मंडी में पल्लेदारी करते हैं। पुलिस ने मोहीद खान और वसीम को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने घायल सुरजीत को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। नाबालिग सुरजीत धरमगदापुर गांव का रहने वाला है, जबकि आरोपी मोहीद खान कटरा बाजार थाना निगोही और वसीम खान निगोही रोड पुवायां का रहने वाला है।
मौके पर इकट्ठा हुए हिंदू संगठन
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन इकट्ठा हुए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता पुलिस कोतवाली पहुंचे और यहां पीड़ित को कानूनी न्याय दिलाने की मांग की।