scriptगोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान

गोरखपुर रेंज के महराजगंज,गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर जिलों में सतर्कता उच्चतम स्तर पर है। पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। चारों जिलों की मॉनिटरिंग DIG रेंज गोरखपुर के कार्यालय से की जा रही है।

गोरखपुरMay 11, 2025 / 11:46 pm

anoop shukla

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गोरखपुर रेंज के नेपाल और बिहार सीमा से लगे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गोरखपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों में 126 चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर 24 घंटे सर्च अभियान जारी है। प्रत्येक चेक प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही आधुनिक वायरलेस सिस्टम और दंगा नियंत्रण उपकरण भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन नाकाबंदी : बस्ती रेंज के तीन जिलों में बनाए गए 145 स्थायी प्वाइंट, जिगजैग बैरियर के साथ ही लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

संदिग्ध हरकत पर होगा क्विक एक्शन

गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों पर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।पुलिस प्रशासन ने 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस बल तुरंत कार्रवाई करेगा।

आनंद कुलकर्णी, DIG गोरखपुर

डीआईजी आनंद कुलकर्णी के अनुसार, लखनऊ फोरलेन पर सहजनवां, वाराणसी फोरलेन पर बड़हलगंज और पटनाघाट को विशेष निगरानी में रखा गया है। महराजगंज में सोनौली और निचलौल, कुशीनगर में खड्डा, तमकुही और तरयासुजान में भी कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी चेकपोस्ट थाना और जिला कंट्रोल रूम के सीधे नियंत्रण में हैं। आपात स्थिति के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों के संपर्क नंबर साझा किए गए हैं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम लगातार थानों से संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो