scriptचाचा की तिजोरी में भतीजे ने लगाई सेंध, दोस्तों संग मिनटों में उड़ा लिए 45 लाख…SP सिटी की पहेली में उलझे आरोपी | Nephew broke into uncle's safe, stole 45 lakhs in minutes with his friends...accused embroiled in SP City's puzzle | Patrika News
गोरखपुर

चाचा की तिजोरी में भतीजे ने लगाई सेंध, दोस्तों संग मिनटों में उड़ा लिए 45 लाख…SP सिटी की पहेली में उलझे आरोपी

गोरखपुर जिले में कुछ दिनों पहले ही एम्स थानाक्षेत्र में एक व्यापारी के घर से 45 लाख की चोरी से हड़कंप मच गया। शाम के समय घर पर व्यापारी का बेटा ही था, उसी दौरान तीन युवक आराम से अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए।

गोरखपुरMay 12, 2025 / 03:33 pm

anoop shukla

गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के कूड़ाघाट में एक रेस्टोरेंट मालिक के घर हुई चर्चित 45 लाख की चोरी का खुलासा गोरखपुर पुलिस ने कर लिया है। जिस बेफिक्री से चोरी की गई थी उससे पुलिस को शक था कि यह किसी जानने वाले ने ही किया है। सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड है कि शाम को आराम से तीन युवक व्यापारी के घर में घुसे और आराम से चोरी करने के बाद फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Moradabad News: कैश-जेवर लेकर प्रेमी के साथ युवती फरार, पिता ने युवक पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का भतीजा ही निकला, तीन गिरफ्तार

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पीड़ित के पुत्र से उसके दोस्त, रिश्तेदारों और अन्य लोगों की लिखित डिटेल मांगी। इसी डिटेल और सर्विलांस के आधार पर मामले की जांच की गई तो पीड़ित के भतीजा पर शक गया। पूछताछ में उसने घटना खोल दी। बताया कि उसका साथ उसके एक दोस्त और दोस्त का एक जानने वाला, जो सिकरीगंज का है, उसने दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया नकद, जेवर और अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

रेस्टोरेंट में पत्नी संग मौजूद थे मालिक, घर पर चोरों ने उड़ाए लाखों

जानकारी के मुताबिक झंगहा थाने के डीहघाट निवासी मानवेंद्र नारायण राय शहर के झारखंडी कुनराघाट के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। तहरीर के जरिये मानवेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम 7:25 बजे घर से महज के पास ही अपने पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे। घर पर सिर्फ बेटा देवांश राय ही मौजूद था। शाम करीब 7:55 बजे पल्सर सवार तीन अज्ञात लोग बाइक सड़क पर खड़ी कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पत्नी के पर्स से आलमारी की चाबी निकालकर 35 लाख रुपये के गहने और दस लाख रुपये लेकर भाग गए।

Hindi News / Gorakhpur / चाचा की तिजोरी में भतीजे ने लगाई सेंध, दोस्तों संग मिनटों में उड़ा लिए 45 लाख…SP सिटी की पहेली में उलझे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो