scriptयोगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर कराएगी लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे | Patrika News
गोंडा

योगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर कराएगी लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे

योगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के जनपदों में प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है।

गोंडाJul 03, 2025 / 06:41 pm

Mahendra Tiwari

योगी सरकार

सर्वे के लिए प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी कर्मचारी फोटो सोर्स पत्रिका

यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे होने जा रहा है। इसके लिए देवीपाटन मंडल में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। दरअसल ASUSE सर्वे असंगठित क्षेत्र उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण Annual Survey of Unincorporated Sector Enterprises)। यह भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा आयोजित एक सर्वेक्षण है।
उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से कृषि, विनिर्माण, सेवाओं एवं बुनियादी ढांचे जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को एक ट्रिलियन डॉलर बनाया जाना है। इसी उद्देश्य को क्रियान्वित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में माह-जुलाई, 2025 से जून, 2026 के मध्य लेबर फोर्स सर्वे और ASUSE सर्वे कराया जा रहा है जिससे जिला घरेलू उत्पाद का आंकलन किया जा सकेगा। एलएफएस एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है। जिसे प्रदेश का अर्थ एवं संख्या प्रभाग अपनी देखरेख में करवा रहा है। सर्वेक्षण के आंकड़ों से रोजगार बेरोजगारी के विभिन्न संकेतकों जैसे श्रम बल भागीदारी दर, श्रमिक जनसंख्या अनुपात, बेरोजगारी दर का आंकलन जनपद स्तर पर किया जायेगा। सर्वेक्षक द्वारा सैम्पल आधारित ग्राम / नगरीय खण्ड में सीएपीआई के माध्यम से हाउसहोल्ड सर्वेक्षण किया जायेगा। सर्वेक्षण के पश्चात् प्राप्त आंकड़ों से बने रिपोर्ट के आधार पर जिले की श्रमिक बल की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें

डीएम का कड़ा एक्शन, फर्जी रिपोर्ट लिखाने वाले ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित जांच में खुली पोल

मंडल के चारों जिलों का यहां होगा प्रशिक्षण जाने पूरी डिटेल

देवीपाटन मण्डल के सभी जिलो में गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती में लेबर फोर्स सर्वे और ASUSE सर्वे कराये जाने हेतु सर्वेक्षणकर्ताओं एवं पर्यवेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला प्रशिक्षण अधिकारी ग्राम्य विकास संस्थान जनपद गोण्डा में आयोजित किया गया है। सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जुलाई, 2025 से 4 जुलाई, 2025 तक किया जा रहा है। एवं ASUSE सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई, 2025 से 9 जुलाई, 2025 तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य प्राइवेट एजेन्सी के द्वारा किया जा रहा है। एवं मॉनीटरिंग कार्य कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा कार्यालय उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा किया जा रहा है।

Hindi News / Gonda / योगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर कराएगी लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे

ट्रेंडिंग वीडियो