यूपी के
गोंडा जिले में मौलाना साजिद रशीदी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह की अगुवाई में महिलाओं ने प्रदर्शन कर मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। दरअसल
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव एक धार्मिक स्थल पर गई थी। जिसके बाद मौलाना साजिद रशीदी ने उनके पहनावे पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसे महिलाओं ने न सिर्फ एक नेता का, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान बताया है। इसको लेकर महिलाएं जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि इस तरह की बयानबाज़ी महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सपा की राष्ट्रीय महासचिव ने मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की
सपा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने कोतवाली में साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव एक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि हैं। और इस तरह की ओछी टिप्पणियां समाज को बांटने का काम करती हैं। प्रदर्शन में शामिल अन्य महिलाओं ने भी इस बयान की तीखी आलोचना की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब नजरें इस पर टिकी हैं कि साजिद रशीदी के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।