scriptAzamgarh News: मां की डांट से नाराज युवती ने तमसा में लगाई छलांग | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: मां की डांट से नाराज युवती ने तमसा में लगाई छलांग

नरौली पुल पर रविवार शाम लगभग चार बजे एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

आजमगढ़Jul 28, 2025 / 04:30 pm

Abhishek Singh

Azamgarh news

Azamgarh news

Azamgarh news: आजमगढ़ ज़िले सिधारी थाना क्षेत्र स्थित नरौली पुल पर रविवार शाम लगभग चार बजे एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

संबंधित खबरें

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, युवती के एक पैर में फ्रैक्चर है, जबकि कूल्हे में भी चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर मड़या निवासी शोभा (22), पुत्री अजय कुमार, घरेलू विवाद के चलते मानसिक रूप से आहत थी। बताया जा रहा है कि मां लल्ली देवी की डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: मां की डांट से नाराज युवती ने तमसा में लगाई छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो