scriptAzamgarh News: दो दिन से लापता मैकेनिक ने पेड़ से लटक कर दी जान, मचा कोहराम | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: दो दिन से लापता मैकेनिक ने पेड़ से लटक कर दी जान, मचा कोहराम

सिंघड़ा गांव स्थित सिवान में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई है।

आजमगढ़Jul 30, 2025 / 06:12 pm

Abhishek Singh

Azamgarh news

oplus_2

Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव स्थित सिवान में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर गंभीरपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विश्वकर्मा गंभीरपुर बाजार में एक मैकेनिक की दुकान चलाते थे। बुधवार की सुबह गांव की कुछ महिलाएं जब खेत की ओर जा रही थीं, तभी उन्होंने शिमला गांव निवासी वीरेंद्र यादव के खेत में एक शीशम के पेड़ से शव लटकता हुआ देखा।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना गंभीरपुर थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पुत्र सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता सोमवार की शाम से ही लापता थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बुधवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: दो दिन से लापता मैकेनिक ने पेड़ से लटक कर दी जान, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो