scriptIndian Railways: तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में फिर बड़ा बदलाव, 15 जुलाई से लागू होगी यह व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल | Patrika News
गोंडा

Indian Railways: तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में फिर बड़ा बदलाव, 15 जुलाई से लागू होगी यह व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: आगामी 15 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार होना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर रेल मंडल भी इसकी तैयारी में जुट गया है। वाणिज्य विभाग ने रेल मंडल के स्टेशनों पर तत्काल टिकट के लिए नंबरिंग व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है।

गोंडाJul 13, 2025 / 09:02 pm

Mahendra Tiwari

Indian Railways

तत्काल टिकट खिड़की की सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

Indian Railways: भारतीय रेल ने तत्काल टिकट योजना में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आम यात्रियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। ये संशोधन 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी हैं। और चरणबद्ध रूप से लागू किये जा रहे हैं। तत्काल योजना का लाभ आम जनता और उपयोगकर्ताओं को मिले। यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 जुलाई, 2025 से तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक किये जा रहे हैं। इसके बाद 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिये आधार आधारित ओटीपी. प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।

संबंधित खबरें

Indian Railways: तत्काल टिकट भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस. काउंटरों व अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिये तभी उपलब्ध होंगे। जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी प्रमाणीकरण होगा। जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जायेगा। इसे भी 15 जुलाई से लागू किया जायेगा।

तत्काल टिकट के नियमों में हुआ ये बदलाव

भारतीय रेल के अधिकृत टिकट एजेंट वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के लिये तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 10 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 11 बजे से 11.30 बजे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य आम यात्रियों को पहले अवसर प्रदान करना है। ताकि दलाल प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह इन संशोधित नियमों की जानकारी प्राप्त करें। यात्रा योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह पहल तत्काल टिकट प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं सुरक्षित बनायेगी। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Hindi News / Gonda / Indian Railways: तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में फिर बड़ा बदलाव, 15 जुलाई से लागू होगी यह व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो