scriptMet Gala 2025: पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख, खास है ये फैशन शो, इस डिजाइनर का पहनेंगे ड्रेस | Shah Rukh Khan Will Attend Met Gala 2025 in first time Diet Sabya Confirmed Know the Met Gala 2025 Date and Theme | Patrika News
फैशन

Met Gala 2025: पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख, खास है ये फैशन शो, इस डिजाइनर का पहनेंगे ड्रेस

Met gala 2025: शाहरुख खान मेट गाला 2025 में जाने वाले हैं। Diet Sabya ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। आइए Met Gala History और इससे जुड़ी अन्य खास बातें जानते हैं।

मुंबईApr 27, 2025 / 03:16 pm

Ravi Gupta

shah rukh khan in Met gala 2025, Met gala 2025 date, SRK in Met gala 2025, Diet Sabya,

Met gala 2025: शाहरुख खान के मेट गाला 2025 में जाने की खबर (फाइल फोटो)

Shah Rukh Khan In Met Gala 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर में नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है। अब तक के करियर में वो कभी भी मेट गाला (Met Gala 2025) में शिरकत नहीं किए थे लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अब हम उनको मेट गाला के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखेंगे। शाहरुख खान के मेट गाला में शामिल होने की खबर फैशन वॉचडॉग ‘Diet Sabya’ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अब ये भी जान लेते हैं कि मेट गाला में किस डिजाइनर की ड्रेस में शाहरुख नजर आने वाले हैं। साथ ही ये मेट गाला खास क्यों है?

शाहरुख का मेट गाला में जाना कंफर्म?

हालांकि, शाहरुख की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैशन वॉचडॉग ‘Diet Sabya’ ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। हालांकि, वो भी कैप्शन में सोर्स ही लिखी हैं लेकिन उनकी पोस्ट पर शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने लाइक किया है। इस कारण इसे कंफर्म माना जा रहा है। अब देखना है कि शाहरुख की ओर से कब इस पर जवाब आता है।

सब्यसाची मुखर्जी के ड्रेस में दिखेंगे शाहरुख

shah rukh khan photos
डायट साब्या ने ये भी बताया है कि इस बार मेट गाला में शाहरुख खान फेमस सेलेब फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ड्रेस में दिखेंगे। अब देखना है कि शाहरुख और सब्यसाची मिलकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर कैसा जलवा बिखेरते हैं। हालांकि, शाहरुख की स्टाइल इस बार भी फैंस का दिल जीत लेगी। दोनों स्टार मिलकर भारतीय फैशन को नए मुकाम पर दिखाने का काम करेंगे।

मई में होने जा रहा मेट गाला 2025 (Met Gala 2025 Date)

इस बार 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट गाला का आयोजन होगा। इसमें शाहरुख खान शिरकत करेंगे। मेट्रोपॉलीटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, न्यूयॉर्क (Metropolitan Museum of Art in New York City) की ओर से इसका आयोजन हर साल होता है। इसमें दश दुनिया के तमाम फैशन कलाकार शामिल होते हैं। कई बार यहां की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं।

मेट गाला 2025 थीम (Met Gala 2025 Theme)

इस वर्ष के मेट गाला की थीम “Superfine: Tailoring Black Style” है, जो फैशन में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विविधताओं को उजागर करेगी। शाहरुख खान को ब्लैक कलर से प्यार भी है। ये बात आप शाहरुख के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटोज को देखकर लगा सकते हैं।

मेट गाला क्यों खास है?

मेट गाला (Met Gala) फैशन और कला की दुनिया का काफी पुराना व प्रसिद्ध इवेंट है। इसे आधिकारिक तौर पर Metropolitan Museum of Art Costume Institute Gala कहा जाता है। यह हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में होता है। इसका आयोजन फंड एकत्र करने के लिए किया जाता है ताकि म्यूजियम के ‘कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट’ के लिए पैसा जुटाया जा सके और दुनिया के फैशन को जिंदा रखा जा सके।
met gala viral photos
इसे हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है। यहा दुनिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटी, जैसे ऐक्टर्स, सिंगर्स, डिजाइनर्स, स्पोर्ट्स स्टार्स… अजीबो-गरीब और शानदार कपड़ों में दिखते हैं। ये फैशन का ऑस्कर भी कहा जाता है।

मेट गाला का इतिहास और पहला आयोजन (Met Gala History Facts)

मेट गाला की स्थापना 1946 में की गई और पहली बार फैशन शो का आयोजन 1948 में किया गया। तब से मेट गाला का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह से करीब 77 साल से मेट गाला का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़िए- Rekha का ‘Umrao Jaan’ लुक, 70 की उम्र में भी दिखा वही चार्म, स्टनिंग पिंक अनारकली वाले फोटोशूट में बिखेरा जादू

कियारा आडवाणी के मेट गाला जाने की खबर

साथ ही जान लें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस वर्ष मेट गाला में जा सकती है। वो भी पहली बार यहां पर शिरकत करने जा सकती हैं। इस तरह की खबर सामने आई है। उनके गर्भवती होने की खबरें भी चर्चा में हैं, जिससे उनकी उपस्थिति और भी खास बन सकती है।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Met Gala 2025: पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख, खास है ये फैशन शो, इस डिजाइनर का पहनेंगे ड्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो