‘Tadpaoge Tadpa Lo…’, 70 साल पहले का ये गाना कैसे बन गया आज के युवाओं का फेवरेट सॉन्ग
साल 1959 में आई एक हिंदी फिल्म बरखा का गाना ‘Tadpaoge Tadpa Lo…’ इन दिनों सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स का फेवरेट साउंडट्रैक बन गया है। चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो, टीवी स्टार हो या फिर इंफ्ल्यूंसर सब इसी ट्रेंडिंग गाने पर रील बना रहे हैं।
‘Tadpaoge Tadpa Lo… सोशल मीडिया पर कब क्या और कैसे वायरल हो जाए कोई समझ नहीं सकता। आये दिन कंटेंट क्रिएटर्स नई-नई रील्स बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर डालते रहते हैं। वहीं अगर कोई रील वायरल हो गई तब आपकी फीड में बस उसी रील के रिक्रिएशन रील्स आती रहेंगी। हर दूसरी रील उसी गाने, सीन, कोट्स या फिर डायलॉग पर ही दिखेगी। ऐसा ही कुछ आज कल हो रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से इंस्टाग्राम पर एक गाना ट्रेंड कर रहा है, जिस पर हर कोई रील बना रहा है, फिर चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो, टीवी स्टार हो या फिर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर सब इसी ट्रेंडिंग गाने पर रील बना रहे हैं।
इस गाने का शीर्षक है ‘तड़पाओगे, तड़पा लो, हम तड़प-तड़प के भी तुम्हारे गीत गाएंगे…’। आपको बता दें कि ये गाना आजकल के दौर की किसी फिल्म का नहीं बल्कि 1959 में आई एक हिंदी फिल्म बरखा का है, जिसके बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे थे और इसके संगीतकार थे चित्रगुप्त। इस गाने को स्वरबद्ध किया था स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने। ये गाना उस दौर की युवा अभिनेत्री शोभा खोटे और अनंत कुमार पर फिल्माया गया था। इस फिल्म में अभिनेत्री नंदा और अभिनेता जगदीप ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अचानक से ही गुमनामी में से निकल कर ये गाना एक बार फिर तारो-ताज़ा हो गया है। इस गाने पर लाखों रील्स बन चुकी हैं और इन रील्स को करोड़ों बार देख जा चुका है।
आज से 70 साल पहले बने ‘तड़पाओगे तड़पा लो, हम तड़प-तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएंगे…’ गीत के ये बोल प्यार-मोहब्बत वाली रील बनाने के लिए एकदम सटीक बैठ रहे हैं। इतना ही नहीं भाई-बहन, मां-बेटी, दोस्तों की जोड़ी भी इस गाने पर रील बना रहे हैं। ये गाना इंटरनेट पर इस कदर छाया हुआ है कि इंस्टाग्राम पर जितनी बार भी स्क्रॉल करो हर बार इस गीत पर बनी रील दिख ही जाती है।
आखिर क्यों 1959 में आया ये गाना 2025 में वायरल हो रहा है?
तड़पाओगे तड़पा लो… गाना जिस तरह से वायरल हो रहा है एक सबसे बड़ा कारण है इस गाने के इमोशंस क्योंकि रील्स और शॉर्ट फॉर्म कंटेंट के लिए यूजर्स रिलेटेबल म्यूजिक, गाने ढूंढते हैं ताकि वो अपने फॉलोवर्स के साथ कनेक्ट हो सकें और अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकें। गाने के हाव-भाव यूजर्स की उसी खोज को पूरा करता है।
अगर आप गाना देखेंगे तो सबसे पहले तो वो ब्लैक एंड वाइट दौर का गाना है। इसके अलावा गाने में शोभा खोटे की अदाएं भी क्रिएटर्स और यूजर्स को आकर्षित करती हैं। इसलिए इस गाने पर ज़्यादातर ब्लैक एंड वाइट फिल्टर का यूज किया जा रहा है।
अधिकतर यूजर्स इस गाने को POV-स्टाइल स्टोरीटेलिंग, ब्रेकअप या मस्ती-मज़ाक और छेड़खानी वाली रील्स के लिए ले रहे हैं। इतना ही नहीं पुरानी फिल्मो के गाने कुछ वक़्त से ट्रेंड कर ही रहे हैं और GenZ और मिलेनियल्स को उस दौर से जोड़ रहे हैं।
भाई-बहन की जोड़ी हुई सुपर-डुपर हिट
हाल ही में एक भाई-बहन की जोड़ी ने इसी गाने पर बहुत क्यूट रील बनाई है जिसको अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दोनों बच्चों ने इस रील में बहुत ही मनमोहक अंदाज़ में अभिनय किया है।
आखिर में ये कहना गलत नहीं होगा कि लता मंगेशकर की आवाज़, चित्रगुप्त का संगीत और राजेंद्र कृष्ण के बोल जादुई आज की जेनरेशन के दिलों पर राज कर कर रहे हैं और दशकों पहले की तरह ही लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
Hindi News / Entertainment / ‘Tadpaoge Tadpa Lo…’, 70 साल पहले का ये गाना कैसे बन गया आज के युवाओं का फेवरेट सॉन्ग