क्या है ChatGPT का Study Mode?
OpenAI ने 29 जुलाई को “Study Mode” नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह सिर्फ एक क्वेश्चन-आंसर टूल नहीं, बल्कि एक इंटेलिजेंट लर्निंग पार्टनर की तरह काम करता है। इस मोड की सबसे खास बात यह है कि यह छात्रों को जवाब रटवाने के बजाय उन्हें सोचने, समझने और विषय में गहराई से उतरने के लिए काम करता है। Study Mode में ChatGPT अब सीधे जवाब नहीं देगा, बल्कि छात्र से सवाल पूछेगा, हिंट देगा, और टॉपिक को आसान हिस्सों में तोड़कर समझाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी को बढ़ाना है। यह इंटरैक्टिव लर्निंग का एक अपडेटेड वर्जन है, जिसमें छात्र न सिर्फ विषय समझते हैं, बल्कि खुद भी सोचने की आदत डालते हैं।
ChatGPT Study Mode Feature की कुछ विशेषताएं
Guided Learning: स्टडी मोड में ChatGPT छात्रों को स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करता है। वह टॉपिक को छोटे-छोटे भागों में बांटकर समझाता है और यह भी बताता है कि ये भाग एक-दूसरे से कैसे जुड़े हैं। Interactive quiz and feedback: पढ़ाई के दौरान छात्रों को बीच-बीच में क्विज़, ओपन एंडेड प्रश्न और फीडबैक भी मिलेगा। इससे वे अपनी पढ़ाई की इम्प्रूवमेंट का आकलन कर सकेंगे और यह जान पाएंगे कि कहां सुधार करने की जरुरत है।
Personalized learning experience: यह फीचर छात्र की पिछली बातचीत और उसकी समझ के स्तर को देखते हुए जवाब और गाइड करता है। इससे हर छात्र को उसकी आवश्यकता के अनुसार पढ़ाई में मदद मिलती है।
On/Off Facility: छात्र जब चाहें Study Mode को एक्टिवेट या बंद कर सकते हैं। इससे उन्हें अपने पढ़ाई के शेड्यूल के अनुसार बदलाव करने की सहूलियत मिलती है।
भारत में OpenAI की खास रणनीति
OpenAI इस फीचर को खासतौर पर भारत और अमेरिका जैसे देशों के लिए लेकर आया है। भारत में इसका फोकस उन छात्रों पर है, जो JEE (IIT) और NEET जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। OpenAI के अनुसार यह फीचर उन छात्रों के लिए बेहद मददगार होगा जो संसाधनों और स्टडी मटेरियल की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। इस Study Mode को लॉन्च करने से पहले OpenAI ने भारत के कई छात्रों और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ बातचीत की है। IIT और मेडिकल जैसे हाई लेवल परीक्षाओं के सवालों पर इसकी टेस्टिंग की गई है। शुरुआती टेस्ट में ChatGPT ने मुश्किल सवालों को भी काफी बेहतर तरीके से समझाया और छात्रों को तैयारी में मदद दी।
11 भारतीय भाषाओं में सपोर्ट
OpenAI के इस फीचर की एक और बड़ी खासियत यह है कि यह 11 भारतीय भाषाओं में सपोर्ट करता है। यानी अब छात्र सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, मराठी जैसी स्थानीय भाषाओं में भी ChatGPT से पढ़ सकते हैं। यह फीचर मल्टीमॉडल सपोर्ट के साथ आता है, जिससे छात्र टेक्स्ट, इमेज या अन्य फॉर्मेट में भी सीख सकते हैं। ChatGPT के इस एजुकेशन-फ्रेंडली फीचर को और बढ़िया करने के लिए OpenAI भारत और अमेरिका के कई एडटेक स्टार्टअप्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस साझेदारी का मकसद ChatGPT की API के जरिए नए और एडवांस एजुकेशनल प्रोडक्ट तैयार करना है, जो छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।