scriptCAT 2025 के लिए 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी डिटेल्स और परीक्षा पैटर्न | CAT 2025 Registration Begins on August 1 Check Important Details and Exam Pattern | Patrika News
शिक्षा

CAT 2025 के लिए 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी डिटेल्स और परीक्षा पैटर्न

CAT 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी IIM की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

भारतJul 31, 2025 / 06:42 pm

Rahul Yadav

Cat 2025 Registration

Cat 2025 Registration (Image: Gemini)

Cat 2025 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल होने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है। आवेदन की विंडो सुबह 10 बजे से खुलेगी और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इस बार CAT परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड करवा रहा है और परीक्षा 30 नवंबर 2025 को तीन शिफ्ट्स में देशभर के लगभग 170 शहरों में करवाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार अपनी पसंद के 5 शहर चुन सकते हैं, लेकिन सीटों की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा केंद्र अलॉट किया जाएगा। एक बार केंद्र तय हो जाने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा।

आवेदन में सुधार का भी मिलेगा मौका

CAT रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख के बाद, एडिट विंडो खोली जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में फोटो, सिग्नेचर और परीक्षा शहर की प्राथमिकता में बदलाव कर सकेंगे, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने समय पर आवेदन कर शुल्क का भुगतान किया होगा।

आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन

IIM कोझिकोड ने सभी MBA उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट या लिंक से सावधान रहें। CAT 2025 के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in ही मान्य है। उम्मीदवारों को किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी या भुगतान की जानकारी देने से बचना चाहिए।
अगर किसी को धोखाधड़ी का शक होता है, तो तुरंत cat2025_helpdesk@iimk.ac.in पर सूचना दें।

रजिस्ट्रेशन फीस

CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगेरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगेरी के उम्मीदवारों को 1,300 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि अन्य सभी कैटेगेरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,600 रुपये रखी गई है।
CAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क केवल एक बार ही देना होगा, चाहे आप कितने भी IIMs या अन्य संस्थानों में आवेदन करें। ध्यान दें कि यह शुल्क गैर-वापसी योग्य (Non-Refundable) है यानी एक बार भुगतान करने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा।

CAT 2025: परीक्षा पैटर्न

CAT 2025 परीक्षा कुल120 मिनट की होगी और इसमें तीन सेक्शन होंगे।

  • सेक्शन I: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • सेक्शन II: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग
  • सेक्शन III: क्वांटिटेटिव एबिलिटी
हर सेक्शन के लिए 40 मिनट निर्धारित होंगे और एक बार में एक ही सेक्शन हल किया जा सकेगा, सेक्शन बदलने की अनुमति नहीं होगी।

Hindi News / Education News / CAT 2025 के लिए 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी डिटेल्स और परीक्षा पैटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो