HTET 2025: परीक्षा का शेड्यूल
30 जुलाई (मंगलवार) लेवल-3 (PGT) की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।इस स्तर की परीक्षा में कुल 1,20,943 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा 399 केंद्रों पर होगी।
इसमें 2,01,517 उम्मीदवार परीक्षा देंगे और यह सभी 673 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
लेवल-1 (PRT) की परीक्षा दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
इसमें 82,917 अभ्यर्थी भाग लेंगे और यह 280 केंद्रों पर होगी।
HTET 2025 Exam: परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश
एडमिट कार्डअभ्यर्थियों को परीक्षा में दो रंगीन प्रिंट आउट लाना अनिवार्य है, एक सेंटर कॉपी और एक कैंडिडेट कॉपी। बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करते समय दिया गया ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। रिपोर्टिंग समय
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
दोपहर 3 बजे वाली परीक्षा के लिए गेट 2:00 बजे बंद होंगे।
गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, और अंगूठे के निशान की जांच की जाएगी। इसलिए समय से पहले पहुंचना बेहद जरूरी है। ड्रेस कोड से जुड़ी जानकारी
विवाहित महिला अभ्यर्थियों को बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई है, लेकिन अन्य आभूषणों पर रोक रहेगी।
HTET 2025: परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं
परीक्षा केंद्र में ये वस्तुएं सख्त वर्जित रहेंगी: मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोनकिसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
पर्स, घड़ी, लॉग टेबल, पेजर, हेल्थ बैंड
किसी भी प्रकार की जूलरी जैसे अंगूठी, चेन, ब्रोच, बालियां, हार
पेन, कागज, चिट या प्लास्टिक पाउच