JNVST Admission Class 6: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जरुरी योग्यता
आवेदन करने वाले छात्र की जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।छात्र ने कक्षा 5 किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
कुल सीटों में से 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकि 25% सीटों पर शहरी व ग्रामीण, दोनों क्षेत्र के छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) देने का केवल एक मौका मिलेगा।
JNVST Admission: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो (10-100 KB, JPG/JPEG)छात्र का हस्ताक्षर (10-100 KB, JPG/JPEG)
माता-पिता के हस्ताक्षर (10-100 KB, JPG/JPEG)
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र (50-300 KB, JPG/JPEG)