scriptJNVST Admission Class 6: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी | JNVST Admission Class 6 Application date for admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya extended navodaya.gov.in | Patrika News
शिक्षा

JNVST Admission Class 6: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी

JNVST Admission: इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्र को उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जहां उसका स्थानिय निवास है।

भारतJul 30, 2025 / 01:29 pm

Anurag Animesh

JNVST Admission Class 6

JNVST Admission Class 6 (AI Generated Image-Gemini)

JNVST Admission Class 6: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 29 जुलाई 2025 निर्धारित थी। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्र को उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जहां उसका स्थानिय निवास है। आवेदन के दौरान छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।

JNVST Admission Class 6: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जरुरी योग्यता

आवेदन करने वाले छात्र की जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।
छात्र ने कक्षा 5 किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
कुल सीटों में से 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकि 25% सीटों पर शहरी व ग्रामीण, दोनों क्षेत्र के छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) देने का केवल एक मौका मिलेगा।

JNVST Admission: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो (10-100 KB, JPG/JPEG)
छात्र का हस्ताक्षर (10-100 KB, JPG/JPEG)
माता-पिता के हस्ताक्षर (10-100 KB, JPG/JPEG)
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र (50-300 KB, JPG/JPEG)

JNVST Admission 2026: कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री

जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से कक्षा 9 और 11 में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए 23 सितंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

Hindi News / Education News / JNVST Admission Class 6: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो