scriptSTET Exam: आज जारी होगी STET परीक्षा की नई तारीख, जानिए डिटेल   | STET Exam Announcement today Bihar School Examination Board | Patrika News
शिक्षा

STET Exam: आज जारी होगी STET परीक्षा की नई तारीख, जानिए डिटेल  

STET Exam: बिहार बोर्ड नई STET परीक्षा की घोषणा कर सकती है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड STET परीक्षा की घोषणा कर सकती है।

पटनाApr 26, 2025 / 04:39 pm

Shambhavi Shivani

STET Exam
STET Exam: बिहार बोर्ड नई STET परीक्षा की घोषणा कर सकती है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड STET परीक्षा की घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर परीक्षा तिथि की डिटेल जारी करेंगे। 

BSEB कराता है STET परीक्षा का आयोजन 

बिहार एसटीईटी का फुल फॉर्म (STET Full Form In Bihar) है, राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (State Teachers Eligibility Test)। बिहार STET परीक्षा का आयोजन बीएसईबी द्वारा किया जाता है। ये परीक्षा ऐसे कैंडिडेट्स देते हैं जो बिहार के सरकारी/पब्लिक स्कूलों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं। ये परीक्षा शिक्षक बनने की गारंटी नहीं देता है। यह बस एक पात्रता परीक्षा है। STET परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। 
यह भी पढ़ें

भारत में BBA करने के बाद मिलती है कितनी सैलरी, देखें

दो पेपर की होती है परीक्षा 

STET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए है। वहीं पेपर 2 कक्षा 11 से 12 के लिए है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) प्रश्न होते हैं। 
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद Lucknow University से कर सकते हैं ये 8 कोर्सेज, देखें लिस्ट

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 

STET परीक्षा के तहत पेपर 1 के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की आवश्यकता है। वहीं पेपर 2 के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा विभिन्न कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग है। हालांकि, आमतौर पर आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है। 

Hindi News / Education News / STET Exam: आज जारी होगी STET परीक्षा की नई तारीख, जानिए डिटेल  

ट्रेंडिंग वीडियो