एनटीए महानिदेशक ने दी जानकारी (NTA Notice)
दरअसल, पिछले साल बड़े लेवल पर नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी देखी गई। पेपर लीक सहित कई कथित अनियमितताओं को देखने के बाद NTA ने एहतियात के रूप में इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। NTA के महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि कैंडिडेट्स तीन कैटेगरी में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट कर सकते हैं।
तीन श्रेणी में कर सकते हैं रिपोर्ट (NEET UG Complain System)
- किसी अनधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो NEET उपलब्ध कराने का दावा करते हैं
- किसी व्यक्ति विशेष का जो परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराने का दावा करते हैं
- एनटीए या सरकारी अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ
4 मई को है नीट परीक्षा (NEET UG Exam Date)
रिपोर्ट करने का तरीका काफी आसान है। ये सभी कैंडिडेट्स को अनुमति देता है कि उन्होंने क्या देखा और घटना कब हुई और इसका प्रूफ यानी कि सहायक फाइल अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए ये पोर्टल सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया गया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को निर्धारित है। एनटीए ने जारी किया सिटी स्लिप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए
सिटी स्लिप जारी कर दिया है। परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nta.ac.in, वहीं अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इस साल लगभग 23 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि, 2024 की तुलना में यह कम है। 2024 में करीब 24.06 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई थी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2025 थी।