scriptUP Board Mark Sheet 2025: न फटेगा, न गलेगा…ऐसा होगा मार्कशीट का कागज, रिजल्ट के बाद अब छात्रों को सर्टिफिकेट का इंतजार | UP Board Mark Sheet 2025 This time A 4 size paper will be use | Patrika News
शिक्षा

UP Board Mark Sheet 2025: न फटेगा, न गलेगा…ऐसा होगा मार्कशीट का कागज, रिजल्ट के बाद अब छात्रों को सर्टिफिकेट का इंतजार

UP Board Mark Sheet: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। अब मार्कशीट जारी करने की बारी है। जानिए कब तक जारी होंगे मार्कशीट-

लखनऊApr 26, 2025 / 09:27 pm

Shambhavi Shivani

UP Board Mark Sheet
UP Board Mark Sheet: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं मार्कशीट की बात करें तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को मई के दूसरे सप्ताह तक मार्कशीट मिलने की संभावना है। वहीं मार्कशीट कम सर्टिफिकेट छपन में 10 दिनों का समय लगेगा। इस बार मार्कशीट के पेपर और साइज में कई बदलाव किए गए हैं।

संबंधित खबरें

डिजिलॉकर से देखें रिजल्ट

सर्टिफिकेट छपने के बाद इसे क्षेत्रीय कार्यालयों और वहां से जिलों को भेजे जाएंगे। इन सब में कम से कम दो से तीन सप्ताह का वक्त लग जाएगा। हालांकि, डिजिलॉकर पर शुक्रवार को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

JEE Main Success Story: जेईई मेन के टॉपर कुशाग्र गुप्ता का ड्रीम कॉलेज है ये IIT, आप भी देखें यहां की रैंकिंग

कहां देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2025)  

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को लॉगिन डिटेल्स और जन्म तिथि जैसी जानकारी की जरूरत पड़ेगी। 
यह भी पढ़ें
 

STET Exam: आज जारी होगी STET परीक्षा की नई तारीख, जानिए डिटेल

इस बार मार्कशीट इन बदलावों के साथ मिलेगा 

इस बार यूपी बोर्ड ने मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में कई बदलाव किए हैं। सुरक्षा विशेषताएं भी बढ़ाई गई हैं। कागज की क्वालिटी ऐसी होगी जो न फटेगा और न ही गलेगा। वहीं मार्कशीट में एक विशेष मोनोग्राम जो धूप में लाल रंग का दिखेगा और छांव में रंग बदलेगा। इस बार मार्कशीट का साइज बढ़ाकर ए-फोर कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस मार्कशीट का फोटोकॉपी करने पर कॉपी में हमेशा फोटोकॉपी लिखा आएगा। रोल नंबर अंकों के साथ साथ शब्दों में भी लिखा होगा ताकि इसे बदलना संभव न हो। इस मार्कशीट में फ्लोरोसेंट Logo और नंबरिंग होगा जो केवल अल्ट्रावायलट लाइट में दिखेगा। छात्र और उनके माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा होगा। 

कैसा था इस बार का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result)

यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं परीक्षा में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं 10वीं कक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस बार 12वीं में कुल 81.15% छात्र पास हुए हैं जबकि 10वीं में 22,94,122 छात्र-छात्राएं पास हुए। 

Hindi News / Education News / UP Board Mark Sheet 2025: न फटेगा, न गलेगा…ऐसा होगा मार्कशीट का कागज, रिजल्ट के बाद अब छात्रों को सर्टिफिकेट का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो