scriptNDA, CDS के फॉर्म में इस तारीख से कर पाएंगे सुधार, जान लें बदलाव प्रक्रिया और अंतिम तारीख | NDA CDS forms will be able to be corrected from 7 july to 9 july CDS Correction Form NDA Correction Form upsc | Patrika News
शिक्षा

NDA, CDS के फॉर्म में इस तारीख से कर पाएंगे सुधार, जान लें बदलाव प्रक्रिया और अंतिम तारीख

UPSC CDS NDA: वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने NDA या CDS II 2025 के लिए आवेदन किया है और फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की जानकारी में गलती कर दी है, जैसे कि नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, पता या परीक्षा केंद्र, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

भारतJul 05, 2025 / 01:52 pm

Anurag Animesh

NDA CDS Correction Form

NDA CDS Correction Form(AI generated Image)

NDA, CDS Correction Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा II, साथ ही संयुक्त रक्षा सेवा (CDS II) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है। उम्मीदवार 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यह सुविधा UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध है। ध्यान रहे, 9 जुलाई की रात 11:59 बजे के बाद यह ऑप्शन निष्क्रिय हो जाएगा।

NDA, CDS: किन उम्मीदवारों के लिए है यह सुविधा?

वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने NDA या CDS II 2025 के लिए आवेदन किया है और फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की जानकारी में गलती कर दी है, जैसे कि नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, पता या परीक्षा केंद्र, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे सुधार

सुधार के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉगिन करें।
अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
डैशबोर्ड में जाकर उस परीक्षा को चुनें जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं (NDA/NA II या CDS II 2025)।
संबंधित ‘Correction Link’ पर क्लिक करें।
जिन फील्ड्स में सुधार की अनुमति है, वहां बदलाव करें।
सभी संशोधित जानकारियों को एक बार ध्यानपूर्वक जांचें और फिर अंतिम सबमिशन करें।
सुधार किए गए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

किन जानकारियों में बदलाव किया जा सकता है?

नाम
जन्म तिथि
पता
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
परीक्षा केंद्र
परीक्षा का प्रकार या ब्रांच में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी गई है।

Hindi News / Education News / NDA, CDS के फॉर्म में इस तारीख से कर पाएंगे सुधार, जान लें बदलाव प्रक्रिया और अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो