DU Admission: फीस भुगतान और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
जिन विद्यार्थियों को नई सीट आवंटित होती है, वे 14 जुलाई को अपने पोर्टल पर लॉग इन करके अगर डिफरेंशियल फीस लागू होती है, तो उसका भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित विभाग और कॉलेज 14 से 16 जुलाई के बीच ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स की जांच कर उनकी स्वीकृति देंगे। इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई शाम 4:59 बजे तय की गई है।
DU PG Admission 2025: स्पॉट राउंड की तारीखें
स्पॉट एडमिशन राउंड-1 और परफॉर्मेंस बेस्ड राउंड-2 के लिए खाली सीटों की लिस्ट 18 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इच्छुक छात्र 18 जुलाई शाम 5 बजे से लेकर 20 जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 22 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिलेंगी, उन्हें 22 से 24 जुलाई तक सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद 22 से 25 जुलाई तक डाक्यूमेंट्स की जांच और आवेदन को मान्यता देने का कार्य विभागों और कॉलेजों द्वारा किया जाएगा। अंत में, चयनित उम्मीदवार 26 जुलाई तक अपनी एडमिशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।