scriptअलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज: MBBS  में आईपी कोटा 35 प्रतिशत किया | Patrika News
अलवर

अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज: MBBS  में आईपी कोटा 35 प्रतिशत किया

अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए ईएसआईसी कार्ड होल्डर्स (आईपी) के बच्चों का कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है।

अलवरJul 12, 2025 / 11:57 am

Rajendra Banjara

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो- पत्रिका)

अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए ईएसआईसी कार्ड होल्डर्स (आईपी) के बच्चों का कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है। इस संबंध में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निदेशालय इकबाल खान ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आदेश जारी किए हैं। इससे एमबीबीएस में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रदेश के ईएसआईसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों को लाभ मिलेगा।

एबीबीएस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

जानकारी के अनुसार इस आदेश के बाद हर साल अतिरिक्त 15 विद्यार्थियों को राजस्थान में ही एमबीबीएस करने का मौका मिल सकेगा। उन्हें एमबीबीएस के लिए बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता व पटना आदि देश के अन्य भागों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, बताया जा रहा है कि जयपुर में ईएसआईसी का नया मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, वहां भी 35 प्रतिशत आईपी कोटे का प्रदेश के विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी लाभ

मेडिकल कॉलेजों में सीटें सीमित होने के कारण बड़ी संया में प्रदेश के विद्यार्थी बाहर के राज्यों में जाकर एमबीबीएस में प्रवेश लेते हैं। इसके कारण उनके सामने वहां की भाषा और खानपान की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बाहर से एमबीबीएस करने में खर्चा अधिक आने के कारण बहुत से विद्यार्थी एमबीबीएस में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। वहीं, नए आदेश के बाद अब 21 हजार रुपए से कम सैलरी वाले लोगों के बच्चों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोटा बढ़ने का लाभ मिल सकेगा।

Hindi News / Alwar / अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज: MBBS  में आईपी कोटा 35 प्रतिशत किया

ट्रेंडिंग वीडियो