scriptBank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 पदों के लिए निकली भर्ती, बीटेकधारी और ग्रेजुएट करें अप्लाई | Bank Of Baroda Recruitment 2025 Recruitment for 330 posts in Bank of Baroda BTech holders and graduates can apply BOB vacancy 2025 | Patrika News
शिक्षा

Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 पदों के लिए निकली भर्ती, बीटेकधारी और ग्रेजुएट करें अप्लाई

BOB Vacancy: इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। कुल 330 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग तय किया गया है।

भारतJul 31, 2025 / 11:06 am

Anurag Animesh

Bank Of Baroda Recruitment 2025

Bank Of Baroda Recruitment 2025 (Image-Freepik)

Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 330 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 सेशुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2025 तय की गई है। अंतिम तारीख के बाद आवेदन करना संभव नहीं हो पाएगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: इन पदों के लिए होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। कुल 330 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग तय किया गया है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

BOB vacancy 2025: ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता


उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कुछ पदों के लिए बीई / बीटेक (Computer Science / Information Technology / Information Security / Cyber Security / Electronics / Electronics and Communication / Software Engineering चाहिए। साथ ही
एमसीए/पीजीडीसीए या कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी/साइबर सिक्योरिटी जैसे डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Bank of Baroda Job apply online: ऐसे कर पाएंगे अप्लाई


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद Current Openings टैब पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद भर्ती संबंधित लिंक पर क्लि क करना होगा।
अब Click here for New Registration पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
फॉर्म भरें और जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

आयुसीमा और आवेदन शुल्क


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 24 साल से लेकर 45 वर्ष होनी चाहिए। पद के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा अलग-अलग तय किया गया है। साथ ही आयु सीमा में जरुरी छूट का भी प्रावधान है।
एप्लिकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी: 850 रुपये
एससी, एसटी PWD और महिला: 175 रुपये

Hindi News / Education News / Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 पदों के लिए निकली भर्ती, बीटेकधारी और ग्रेजुएट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो