scriptBulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए 30 से ज्यादा दुकानें, कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया | Bulldozer Action: Bulldozer runs on encroachment in Durg market | Patrika News
दुर्ग

Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए 30 से ज्यादा दुकानें, कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया

Bulldozer Action: निगम प्रशासन के मुताबिक 30 से ज्यादा दुकानों में अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटाया गया। कई दुकानदारों ने खुद ही अपने टीन शेड और अतिक्रमण हटा लिए।

दुर्गMay 05, 2025 / 08:53 am

Laxmi Vishwakarma

Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए 30 से ज्यादा दुकानें, कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया
Bulldozer Action: बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणों के खिलाफ नगर निगम का बेदखली अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर हटरी बाजार क्षेत्र पहुंचा। यहां दुकानों के सामने टीन शेड अथवा अन्य माध्यमों से किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Bulldozer Action: 30 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटाया

निगम प्रशासन के मुताबिक 30 से ज्यादा दुकानों में अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटाया गया। कई दुकानदारों ने खुद ही अपने टीन शेड और अतिक्रमण हटा लिए। नगर निगम के तोड़ू अमले ने रविवार को इंदिरा मार्केट से हटरी बाजार, अनाज लाइन, पटवा लाइन, चंडी मंदिर क्षेत्र में अभियान चलाया। इसके अलावा नयापारा चौक में भी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Bulldozer Action in CG: केबल ​विवाद हुआ तो संचालकों के घर पर चलेगा बुलडोजर, विधायक रिकेश सेन ने दी चेतावनी

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी

Bulldozer Action: इस दौरान पहले दुकानदारों को लाउड स्पीकर के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई। इसके बाद दुकानदारों को समय दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों की सामानों की जब्ती और टीन शेड बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई में शामिल निगम के अधिकारियों ने बताया कि समूचे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

Hindi News / Durg / Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए 30 से ज्यादा दुकानें, कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो